R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

प्रियदर्शनी परिसर भिलाई में 1 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला हार्स राइडिंग ट्रैक

भिलाई नगर- घुड़सवारी सीखने से आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान विकसित होता है। घुड़सवारी करना आसान नहीं है और हर कोई इसे नहीं कर सकता। एक कुशल घुड़सवार बनने का मतलब है कि आपके पास एक ऐसा कौशल है जो कई लोगों के पास नहीं है। जी हां, हार्स राइडिंग के इसी कौशल को ध्यान में रखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर छः महीने के भीतर छत्तीसगढ़ का पहला हार्स राइडिंग ट्रैक भिलाई के सुपेला स्थित प्रियदर्शनी परिसर में तैयार होने जा रहा है।

1 करोड़ 9 लाख 96 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इस कार्य के लिए 43 लाख 98 हजार 400 रूपये की पहली किश्त राशि भी जारी कर दी गई है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि 6 माह के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि हार्स राइडिंग ट्रैक बनने से घुड़सवारी के सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम भिलाई में किया जाएगा जिससे यहां भिलाई-दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी प्रेक्टिस कर सकेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा खेल मंत्री से चर्चा कर हार्स राइडिंग के अधीन हंटर,जंपर्स से लेकर रनिंग, ड्रेसेज, ड्राइविंग, इवेंटिंग, वॉल्टिंग, पोलो, ट्रेल क्लासेस, गैटेड प्रतियोगिताओं से लेकर रेनड काऊ और बैरल रेसिंग जैसे अनेक आयोजनों तथा प्रशिक्षण पर भी विचार किया जाएगा।

गौरतलब हो कि वैशाली नगर विधायक के प्रस्ताव पर सुपेला के प्रियदर्शनी परिसर क्षेत्र में ही लगभग 2 करोड़ की लागत से स्केटिंग ट्रैक और 5 करोड़ की लागत से स्वीमिंग पूल निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। अब यहां 6 महीने के भीतर हार्स राइडिंग ट्रैक निर्माण होने के बाद बहुत जल्द भिलाई सुपेला का यह क्षेत्र स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा। विधायक रिकेश सेन के इन तीन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिलने से जहां क्षेत्र में हर्ष की लहर है वहीं स्वीमिंग, हार्स राइडिंग और रोल स्केटिंग खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने श्री सेन का आभार व्यक्त किया है।

The post प्रियदर्शनी परिसर भिलाई में 1 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला हार्स राइडिंग ट्रैक appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button