R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

SAIL में जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ बीएसपी अधिकारी 18 को उतरेंगे सड़क पर, 20 को लगाएंगे काला बिल्ला

  • 11 अधिकारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के विरोध में ओए-बीएसपी करेगा गेट मीटिंग। ओए कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल में 11 अधिकारियों को अनुचित रूप से समयपूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के विरोध में  सेफी के आह्वान पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन सड़क पर उतर रहा है। 18 मार्च को गेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

विदित हो कि स्टील एक्सीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया (सेफी) की नई कमिटी बनने के बाद पहली वर्चुअल काउंसिल मीटिंग में सेफी से संबद्ध सभी इकाईयों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सेल में समयपूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति लागू करने का विरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

सेफी ने इस अनुचित निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया कि पहले चरण में सेल के सभी इकाईयों में गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में सेल के अधिकारियों द्वारा ब्लैक बैच लगाकर विरोध किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

सेफी के इस आह्वान पर भिलाई इस्पात संयंत्र में पहले चरण के विरोध प्रदर्शन के तहत दिनांक 18.03.2025 को सायं 5.45 बजे से सायं 6.45 बजे तक मुर्गा चौक (इक्यूपमेंट चौक) एफएसएनएल भवन के पास गेट मीटिंग किया जाएगा। गेट मीटिंग को सफल बनाने के लिए 17.03.2025 को प्रगति भवन में ओए कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

इस संदर्भ में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सेल में अनिवार्य सेवानिवृत्ति लागू किए जाने की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि सेल एक महारत्न कंपनी है, जिसे “ग्रेट प्लेस टू वर्क“ से सम्मानित किया गया है। जिसके पीछे सेल के कर्मठ कार्मिकों का निरंतर समर्पण व योगदान है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

परंतु समयपूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्ति के इस निर्णय से कार्मिकों का मनोबल गिरेगा, जिसका प्रभाव कंपनी के निष्पादन पर पड़ने की आशंका है। सेल प्रबंधन का यह निर्णय कार्मिकों को हतोत्साहित करने वाला है। सेफी सेल प्रबंधन से अपने इस निर्णय पर पुर्नविचार करने का आग्रह करती है। साथ ही यह मांग करती है कि हाल ही में 11 अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश को रद्द किया जाए जिससे सेल के सकारात्मक कार्य संस्कृति को बचाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ

सेफी चेयरमेन एनके बंछोर ने सेल के सभी अधिकारियों से सेफी के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विरोध प्रदर्शन के द्वितीय चरण में 20.03.2025 को सेल के अधिकारियों द्वारा ब्लैक बैच पहन कर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

The post SAIL में जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ बीएसपी अधिकारी 18 को उतरेंगे सड़क पर, 20 को लगाएंगे काला बिल्ला appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button