THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय

  • पीड़ित अधिकारियों के पक्ष में स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी खुलकर आ गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 11 अधिकारियों को कंपलसरी रिटायरमेंट अर्थात जबरिया सेवानिवृत्ति दे दी गई है। भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सीएमओ के अधिकारियों को कंपनी से बाहर किया गया है।
सेल में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन, इन अधिकारियों को बचने का एक मौका है। 15 दिनों के भीतर वे अपील कर सकते हैं।

जिन आरोपों के आधार पर सेल प्रबंधन ने उन्हें कंपनी की सेवा से अलग करने का फैसला लिया है, उसके खिलाफ अपनी दलील पेश कर सकते हैं। मजबूती से दलील पेश कर दी गई तो कइयों को बचने का रास्ता भी मिल सकता है।

यह प्रबंधन के रवैये पर निर्भर करेगा। फिलहाल, कानूनी राय भी ली जा रही है। पीड़ित अधिकारियों के पक्ष में स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी खुलकर आ गया है।

बुधवार को सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात के बाद गुरुवार को इस्पात मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया। अब आगे की रणनीति पर फैसला लिया जा रहा है।

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि सेल प्रबंधन को दोबारा विचार करना चाहिए। बगैर चेतावनी दिए इस तरह से 11 अधिकारियों को जबरिया रिटायर कर देना गलत है। सेफी काउंसिल विरोध में है। सेफी पदाधिकारी मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से 1, सीएमओ से 3, कोलियरी से 3, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट से 2, दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी से 1 और अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर से 1 अधिकारी को जबरिया रिटायर कर दिया गया है। यह खबर सबसे पहले सूचनाजी.कॉम में प्रसारित हुई थी।

The post SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button