नंदिनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—दो आरोपियों से अवैध देसी शराब जब्त, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

नंदिनी नगर। थाना नंदिनी नगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में देसी मदिरा मसाला जब्त की है। दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पहले मामले में अपराध क्रमांक 293/2025 के तहत आरोपी सुनीता गायकवाड के पास से 29 पव्वा देसी मदिरा मसाला बरामद किए गए। यह शराब ग्राम मुरमुंडा क्षेत्र में अवैध रूप से बेचते हुए पाई गई।
दूसरे मामले में अपराध क्रमांक 294/2025 के तहत आरोपी त्रिवेणी भाई सोनवानी को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 30 पव्वा देसी मदिरा मसाला जब्त किया गया। वह भी ग्राम मुरमुंडा में अवैध रूप से शराब बेचते पाए गए।
पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।



