THOMSON NEWS
भोपालमध्य प्रदेशविविध ख़बरें

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

मंत्री डॉ. शाह ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर्मगुरूओं ने धर्मग्रन्थों का पाठ किया और गैस त्रासदी को मानवता के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

मंत्री डॉ. शाह ने गैस त्रासदी में दिवंगत निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि ऐसी त्रासदी भविष्य में कभी नहीं हो।

श्रद्धांजलि सभा में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री भगवान दास सबनानी, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री संदीप यादव, कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र सिंह, गणमान्य नागरिक और गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

धर्मगुरुओं में श्री रमेश त्रिपाठी, भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, श्री गुरवेज सिंह, फादर अल्फ्रेड डी’सूजा, श्री अजय जैन, शाक्य पुत्र सागर भंते ने अपने धर्म ग्रंथों का पाठ किया और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button