जन चैपाल : भेंट-मुलाकात का दूसरा आयोजन 24 जुलाई को
दुर्ग। मुख्यमंत्री निवास में इस बुधवार 24 जुलाई को जन चैपाल: भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घर के दरवाजे आगंतुकों के लिए खुले रहेंगे, जहां वे जनसमस्याओं, सुझावों,जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे। व्यक्तियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकातों का दौर चलेगा।
#######
जैव चिकित्सा अपशिष्ट का उचित प्रबंधन करें – कलेक्टर
दुर्ग। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों से कहा कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट का उठाव उचित प्रबंधन के साथ करें। एस.एम.एस. वाटर ग्रेस द्वारा 150 किलोमीटर के दायरे में जैव चिकित्सा अपशिष्ट का उठाव किया जाना है। वर्तमान में 19 शासकीय संस्थाओं में जैव चिकित्सा अपशिष्ट का उठाव किया जा रहा है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों डायग्नोस्टिक एवं एलोपैथिक क्लीनिक के पर्यावरण बोर्ड से प्राधिकार की प्रक्रिया पूर्ण करवाना आवश्यक है। पंजीकृत निजी चिकित्सालय, डायग्नोस्टिक व पंजीयन हेतु आवेदित नर्सिंग होम में से 12 संस्थानों को नाटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर नियमों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया हैै। पालन नहीं होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
निजी एलोपैथिक क्लीनिक को पर्यावरण बोर्ड से प्राधिकार की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए आई.एम.ए. से समन्वय कर कार्यशाला के माध्यम से आवेदन करना होगा। निर्धारित समय अविध में आवेदन न करने की स्थिति में नोटिस जारी किया जाएगा। जिले में संचालित समस्त शासकीय क्लीनिक एवं आयुर्वेदिक अस्पताल को भी प्राधिकार के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। बैठक में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के साथ-साथ आयुष औषधालय, पशु एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अस्पतालों के प्रबंधक उपस्थित थे।
#######
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन
पूरे देश भर से 1000 से ज्यादा सीए भाग लेंगे
दुर्ग। इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा द्वारा 3 एवं 4 अगस्त को एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसका विषय जीएसटी ऑडिट एवं मूल्यांकन, इंसोलवंसीय बैंकरप्सी कोड, साइबर फोरेंसिक, रेरा कंप्लायंस, बेनामी संपत्ति, कैश क्रेडिट से संबंधित आयकर अधिनियम है।
रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीपी भाटिया, सचिव बजरंग अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी रवि ग्वालानी ने बताया कि यह आयोजन रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा मिलकर करवा रही है। सम्मेलन में उद्बोधन देने पूरे देश भर से विशेषज्ञ आ रहे है। दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। साथ ही माननीय श्री प्रिंसिपल कमिश्नर जीएसटी विभाग पीके अग्रवाल, चीफ कमिश्नर आयकर विभाग श्री एसएसएसबी रे, श्री विवेक ढांड रेरा एवं डीजीपी श्री डीएम अवस्थी को विभिन्न सत्र में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यकम निदेशक बंकिम शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक केमिषा सोनी इंदौर एवं सह संयोजक शशिकांत चंद्राकर एवं चारचिल जैन इंदौर रहेंगे।
इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल छाजेड़, जीएसटी एवं आईडीटी समिति के अध्यक्ष सीएल सुनील गोयल, आईबीसी समिति के अध्यक्ष सीए प्रकाश शर्मा एवं सेंट्रल कौंसिल सदस्य व कार्यक्रम संयोजक केमिषा सोनी भी उपस्थित रहेंगे। विशेषज्ञ के तौर पर जीएसटी इनपुट क्रेडिट के लिए सीए सुनील जैन इंदौर, सिक्योरिटीज के मूल्यांकन के लिए सीए अभिषेक मिश्र जयपुर, इंसोलवंसीय प्रोफेशनल सीए धीनल भाई शाह, बेनामी संपत्ति के लिए सीए राजेश संघवी मुम्बई, साइबर फोरेंसिक के लिये राहुल मगन दिल्ली, हेज ऑडिट केलिए सीए जतिन क्रिस्टोफर बैंगलोर, आयकर प्रावधानों के लिए सीए कपिल गोयल दिल्ली एवं रेरा से संबंधित प्रावधानों के लिए रमेश प्रभु मुम्बई को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया एवं जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करने बजरंग अग्रवाल, रवि ग्वालानी, दीपक मेघानी, गौरव अग्रवाल, मुकेश मोटवानी, नितिन रुंगटा भिलाई, दीपक जैन भिलाई अमित राय भिलाई आदि उपस्थित थे।