R.O. No. :
विविध ख़बरें

कवासी लखमा का विरोध भाजपा की खीज एवं बौखलाहट का नतीजा

       रायपुर। कवासी लखमा द्वारा सड़को की चिकनाई पर दिये गये बयान पर भाजपा के प्रदर्शन को खीज और बौखलाहट का परिणाम निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मंत्री कवासी लखमा पर कम पढ़े लिखे होने का आरोप मढ़ने वाली भाजपा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव का प्रबंधन आईएएस ओ.पी. चौधरी को सौपा और कम पढ़े लिखे कवासी लखमा ने भाजपा के आईएएस ओपी चौधरी को चुनाव क्षेत्र में जमकर पटखनी दी थी। यही भाजपा को नागवार गुजरा है। इसी से भाजपा बौखलायी हुयी है और रोज कवासी लखमा के खिलाफ षड़यंत्र करने में पूरी भाजपा लगी रहती है। कवासी लखमा ने तो हमेशा बस्तर और बस्तर की महिलाओं के मान सम्मान के लिये लड़ाई लड़ी। सारकेगुड़ा, पेद्दागेलूर, झलियामारी हर जगह आदिवासी महिलाओं और बस्तर की आवाज कवासी लखमा ने उठाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कवासी लखमा लगातार छत्तीसगढ़ बस्तर और आम लोगों की बेहतरी के लिये मेहनत कर रहे है।

Related Articles

Back to top button