सिम्स आडिटोरियम (बिलासपुर) में नर्सिंग डे का आयोजन
नर्सों का पूरा जीवन दूसरों की सेवा में गुजरता है- श्री अग्रवाल
बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल आज सिम्स आडिटोरियम में आयोजित नर्सिंग डे कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी नर्सों को शपथ दिलाई गई। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि शपथ प्रतीकात्मक होती है और हमेशा हमें कर्तव्यों की याद दिलाती है। नर्सों का पूरा जीवन दूसरों की सेवा में रहता है। नर्सों का सेवाभाव हम सभी के जन्म से ही शुरु हो जाता है। दुनिया का कोई इंसान नहीं है जिसे नर्सों की सेवा न मिली हो। हम सभी ने जीवन में कभी न कभी नर्सों की सहायता ली है। आपके जैसी सेवा कोई और नहीं कर सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि फ्लोरेंस नाईटिंगल के जन्मदिवस पर नर्सिंग डे का आयोजन किया जाता है। क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा में लगाया था। हमारे जीवन में यदि सेवा भाव आ जाए तो समझिये कि हमारा जीवन सफल है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं स्वयं स्वास्थ्य मंत्री रहा हूं और मैंने देखा है कि किसी बीमार व्यक्ति की सेवा हो जाए तो कितनी दुआयें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पताल अपना बेहतर देने की हमेशा कोशिश करते हैं। कई बार निजी अस्पतालों से क्रिटिकल केस रेफर होकर शासकीय अस्पताल पहुंचते हैं। इन सबका कारण आप सभी का सेवा भाव ही है। ये आप सब की सेवा का प्रमाण है। आप सभी बहुत ही कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। काम का बोझ भी अत्यधिक रहता है। इसलिये आपकी सेवा की कोई तुलना नहीं है। नर्सों के इस सेवा भाव को मैं प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर महापौर श्री किशोर राय, सिम्स के डीन श्री पात्रा, श्री रामदेव कुमावत, वरिष्ठ अधिवक्ता निरूपमा वाजपेयी एवं नर्सेस उपस्थित रहीँ।