R.O. No. :
विविध ख़बरें

स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे

जिला खनिज न्यास निधि से स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे

विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएगी

       दुर्ग। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने जिले के विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सुविधा विकसित करने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि से 2 करोड़ 56 लाख 97 हजार रूपए की स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि से जिले के 24 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, 21 विद्यालयों में क्रीडा सामग्री, 24 विद्यालयों में विज्ञान-गणित-किट एवं रनिंग वाटर की सुविधा तथा 3 विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। इसी तरह 193 विद्यालयों में ई-क्लास रूम की सुविधा, प्रयोगशाला, आर.ओ. रनिंग वाटर की सुविधा, पुस्तकालय, जर्जर छत की मरम्मत, अहाता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। 
       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विद्यालयों को सुसज्जित एवं सुविधाजनक बनाने के लिए उक्त राशि की स्वीकृति, शिक्षा विभाग को दी है। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने कहा है। स्कूलों में स्मार्ट क्लास व ई-लाइब्रेरी की सुविधा होने से विद्यार्थियों को आधुनिक संचार प्रणाली के माध्यम से शिक्षा अध्ययन करने में मदद मिलेगी। स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थी प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान के साथ-साथ अन्य विषयों का रोचक ढंग से अध्ययन कर सकेंगे। इसी तरह ई-लाइब्रेरी की सुविधा होने से विद्यार्थी अपने स्कूल में ही अपने क्लास में बैठकर अन्य दूसरे शहर के शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी। विषय की जटिलता को सरलतम व रोचक ढंग से पढ़ सकेंगे। 
 ःः000ःः

कलेक्टर के प्रयास से छात्रों ने पाई सफलता

प्रयास विद्यालय के छः छात्रों का हुआ जेईई में चयन

       दुर्ग। शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के 6 छात्रों को जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आईआईटी एडवांस की परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिला है। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल के प्रयास ने इन छात्रों को सफलता की राह दिखाई है। शिक्षा सत्र 2016-17 में बारहवीं उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका चयन प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी/जेईई मेन/निट में नहीं हो पाया था। ऐसे छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा  ड्रापर बैंच के रूप में अध्ययन के लिए अवसर देने से सफल होने में मदद मिली है। गणित संकाय से धमतरी के श्री हितेश कुमार, बालोद के पैमेन्द्र कुमार, बालोद के सुभाष कुमार, कांकेर के नरेन्द्र कुमार धु्रव, बालोद के मोहनीश कुमार एवं विज्ञान संकाय से सरगुजा के श्री सुरज कुमार पैकरा ने उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण किया है। ये सभी छात्र कृषक परिवार से है और इनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इन छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री अग्रवाल का प्रयास रंग लाया है। ये सभी छात्र आईआईटी एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण करने की दिशा में अग्रसर है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दुर्ग पहला जिला है। जिन्होंने छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए ड्रापर छात्रों के रूप में मौका दिया है। अनुसूचित क्षेत्र के विद्यार्थी ने प्रयास विद्यालय में रहकर अपना अध्ययन जारी रखा। जिससे उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता मिली है। इसकेे लिए छात्रों के साथ ही उनके पालकों ने जिला प्रशासन और कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना की है। 

Related Articles

Back to top button