होली के त्यौहार पर दुर्ग- पटना – दुर्ग के बीच 08295/ 08296 दुर्ग- पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस की सुविधा
रायपुर। होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग- पटना- दुर्ग के बीच 08295/ 08296 दुर्ग- पटना -दुर्ग होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है। यह गाड़ी 08295 दुर्ग से दिनांक 8 मार्च 2020 रविवार को 16:15 बजे रवाना होगी एवं 09 मार्च सोमवार को 11:45 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर से 17:05 बजे, भाटापारा से 18.02 बजे बिलासपुर से 19:10 बजे पटना के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 08296 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से बुधवार दिनांक 11 मार्च 2020 को 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 मार्च गुरुवार को 10:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी, गया होते हुए पटना पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 02 सामान्य श्रेणी के कोच 14 स्लीपर कोच 2 एसी थ्री कोच एवं 01 एसी टू कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
विभिन्न एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध संसाधनों के तहत यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाडियों में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न गाडियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं जिससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।
विवरण इसप्रकार है-
1 गाडी संख्या 12905/12906 पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा यात्रियों को पोरबंदर से 01 मार्च 2020 से तथा हावडा से 03 मार्च 2020 से प्राप्त होगी।
2 गाडी संख्या 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 एवं 02 शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को हापा से 03 मार्च 2020 से तथा बिलासपुर से 05 मार्च 2020 से प्राप्त होगी।
3 गाडी संख्या 12993/12994 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 एवं 02 शयनयान कोच की सुविधा यात्रियों को गांधीधाम से 06 मार्च 2020 से तथा पुरी से 09 मार्च 2020 से प्राप्त होगी।