R.O. No. :
विविध ख़बरें

हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना, 133वें दिन

 

133वें दिन विद्या नगर मित्र मण्डल के सदस्य बढ़ी संख्या में आकर समर्थन दिया वक्ताओं ने शिक्षा एवं महानगरों में रोजगार हवाई सेवा न होने से हो रही तकलीफो के बारे में कहा

       बिलासपुर। हवाई सुविधा हेतु जारी अंखण्ड धरना आंदोलन के 133वें दिन, विद्यानगर मित्र मण्डल के सदस्य आंदोलन में सम्मिलित हुए। समिति के सदस्य आगामी 9 मार्च को रायपुर जाकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकत कर बिलासपुर से हवाई सुविधा प्रारंम्भ करने की बात करेंगे।

       आज की सभा को संबोधित करते हुए विद्यानगर मित्र मंडल के सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि बिलासपुर शहर में हवाई सेवा प्रारम्भ होने से बिलासपुर का ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश के कुछ शहर जो छ.ग. के सीमाओं से लगे हुए है जैसे अनुपुर उमरिया, जथहरि, राजेन्द्र ग्राम, के नागरिको को भी काफी सुविधा होगी बिलासपुर शहर से हवाई यात्रा करने पर क्यों आज उन्हें या तो रायपुर या जबलपुर से जाकर हवाई यात्रा करना पड़ता है जोकि काफी तकलीफ दायक हैं। इसलिए बिलासपुर शहर में हवाई सेवा तुरंत प्रारंम्भ करना चाहिए।

       मित्र मण्डल के ही डाॅ निलय तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्यगत कारणों से बिलासपुर में हवाई सेवा का होना अत्यन्त आवष्यक है क्योकि कई बड़ी इलाज के लिए लोगों को अचानक महानगरों में जाना पड़ता है, तो उन्हे यहा से या तो एयर लिफ्ट करना पड़ता है जो हर किसी के लिए संभव नहीं है क्यांकि यह काफी खर्चीला है, इसी तरह यदि किसी बड़े डाॅक्टर को बाहर से बुलाया जाता है तो वह हवाई सुविधा न होने के कारण आने से मना कर देता है। इसलिए हवाई सेवा का होना अत्यन्त आवश्यक है। मित्र मंडल के वेदांत शुक्ला ने कहा कि आज बिलासपुर का समग्र विकास रूक सा गया है व व्यवसायो में जो बढ़ोत्तरी होनी चाहिए वो नही हो रही हैं। बड़ी कम्पनीया एवं फेक्ट्रीया यहा आने से कतराती है और उसका एकमात्र कारण हमारे शहर में हवाई सेवा का न होना हैं। ये बिलासपुर शहर की जनता की बहुत बड़ी मांग है और इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

       आंदोलन समिति के सदस्य सुशांत शुक्ला और राकेश तिवारी ने कहा कि छ.ग. राज्य के दो सबसे बड़े शहर रायपुर एवं बिलासपुर है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि छ.ग. का विकास केवल रायपुर में सिमट कर रह गया जबकि बिलासपुर में इतनी बड़-बड़ी संस्थाए स्थापित है जैसे हाई कोर्ट, केन्द्रीय विश्यविद्यालय, अपोलो हास्पिटल, एन.टी.पी.सी., रेल्वे जोन आदि संस्थाए यहा कार्यरत है उसके बाद भी यहा हवाई सेवा का न होना समझ से परे है। सभा का संचालन देवेंन्द्र सिंह और बद्री यादव ने किया वही आभार प्रदर्शन राघवेंन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

       धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से समर दत्ता, राम यादव, ललित सिंह, रीतिक सिंह, पवन मानिकपुरी, कान्हा तिवारी, गोलू प्रताप, मोनू, तनुज वोहरा, रिशभ मिश्रा, योगेश गुप्ता, सचिन सिंह, राॅबी गाॅधी, जयंत शराफ, प्रमोद जायसवाल, कल्पेत जैन, अविनाश, प्रमोद, गोपाल साहू, आलिन्द्र तिवारी, मुकेश, संदीप महाराज, श्याम यादव, रवि यादव, हितेश कुर्रे, गिरिजा शंकर, विवेक देवांगन आदि सदस्य उपस्थित थे। समिति के तरफ से केशव गोरख, राकेश शर्मा, यतिश गोयल, पप्पू तिवारी, समीर अहमद, पप्पू पिल्ले, मनोज श्रीवास, गोपाल दूबे, शिवा नायडू एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

कल 134वें दिन धरना आंदोलन में पेन्ड्रा नागरिक मंच के सदस्य शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button