श्रमिकों के प्रति विशेष सहानुभूति रखें : श्रम सचिव सोनमणि बोरा
दुर्ग। श्रम सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कोरोना संकट के दौरान प्रायवेट क्षेत्र से अपने श्रमिकों के प्रति विशेष सहानुभूति बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इस दरम्यान श्रमिकों की न छंटनी किया जाए और न ही उनकी वेतन कटौती। बोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर निजी क्षेत्र के प्रमुखों से यह संवेदनशील पहल की है। उन्होंने वेतन, छुट्टी समेत अन्य सुविधाओं के मामले में निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने जिन लोगों से अपील की है, उनमें कारखाना, दुकान, व्यावसायिक संस्थान, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, टाकिज, होटल एवं रेस्टोरेंट, मॉल, समाचार पत्र संस्थान, निजी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, ट्रांसपोर्ट उपक्रम, सार्वजनिक उपक्रम, निजी सुरक्षा एवं प्लेसमेंट एजेंसी, रियल स्टेट एवं कंट्रक्शन कंपनी शामिल हैं। बोरा ने कहा है कि इस बीमारी से श्रमिक या उसके परिवार का कोई सदस्य पीड़ित है तो उसे सवैतनिक अवकाश दिया जाए। इस दौरान किसी श्रमिकों की न तो छंटनी की जाए और न ही उनका वेतन काटी जाए। उन्होंने कहा है कि संस्थान प्रमुख अपने कर्मचारियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं।
#######
विदेश यात्रा से वापस आ रहे नागरिकों की हो रही निगरानी, अब तक किसी भी नागरिक में नहीं पाया गया कोरोना का संक्रमण
दुर्ग। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए विदेश यात्रा से वापस आये नागरिकों का चिन्हांकन कर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है। 21 मार्च तक विदेश यात्रा से आये 192 यात्रियों की जानकारी प्राप्त हुई है इनमें से 26 व्यक्ति वर्तमान में जिले में निवासरत नहीं हैं। इनमें से 45 नागरिकों ने होम आइसोलेशन की 14 दिवस की अनिवार्य अवधि पूरी कर ली है। 121 व्यक्ति वर्तमान में होम आइसोलेशनध् क्वारन्टीन में हैं। विदेश से आये नागरिकों में केवल 16 व्यक्तियों में सर्दी-खांसी के सामान्य लक्षण मिले हैं जिसके परिप्रेक्ष्य में सभी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 10 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है । इस प्रकार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति का चिन्हांकन नहीं है।
यदि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से वापस आया है अथवा कोई व्यक्ति ऐसे यात्री के संपर्क में रहे हैं तो उनके लिए 14 दिवस का होम आइसोलेशनध्क्वारन्टीन अनिवार्य है ऐसे व्यक्ति घर से न निकले न ही किसी से मिले जुले। ऐसे व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 पर तत्काल जानकारी दें ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंचकर एहतियात संबंधी आवश्यक कार्रवाई कर सके। इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना नगरीय निकाय के निदान के टोलफ्री नंबर 1100 में भी दी जा सकती है। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने नागरिकों से अपील की है कि कम से कम घर से बाहर निकले। साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मार्गदर्शन का पूरी तरह पालन करें ताकि इसके संक्रमण से बचा जा सके।