टोकन प्राप्त किसानों को धान खरीदी में परेशान करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करें : विजय केशरवानी
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जिलाधीश बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन किसानों के पास टोकन था और धान खरीदी की अंतिम तिथि तक वो धान नही बेच पाये थे तिथि के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने घोषणा कि की टोकन प्राप्त कर चुके किसानों का धान खरीदा जायेगा
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने पत्र के माध्यम से जिलाधीश महोदय को बताया कि जिले में मस्तुरी विकासखण्ड, कोटा विकासखण्ड और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया विकासखण्ड से कार्यकर्ताओं एवं किसानों की शिकायत प्राप्त हो रही है कि सरकारी समतियों के प्रबंधक बारदाने का बहाना लेकर एवं परेशान करने की नीयती से धान नहीं खरीद रहे है, समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी जानकारी मिली कि मस्तुरी के किसान बड़ी संख्या में विपक्षी पार्टियों के साथ आकर आपकों ज्ञापन सौंप रहे है। जिलाध्यक्ष केशरवानी ने जिलाधीश महोदय को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया और सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, केशरवानी ने यह भी कहा है कि टोकन प्राप्त किसानों का धान निश्चित रूप से खरीदा जायेगा।
केशरवानी ने यह भी बताया कि कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों और जिलापंचायत सदस्यों को भी निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामालों पर ध्यान देवें और किसानों की समस्याओं को गंभीरता ले टोकन प्राप्त किसानों का धान नहीं खरीदनें की जानकारी प्राप्त होती है तो वहा के एस.डी.एम. सहकारिता अधिकारी से संपर्क कर किसानों की समस्या हल करावें और जिला कांग्रेस कमेटी को इसकी सूचना देवे।
नोटः- जिलाधीश महोदय को पत्र उनके वाट्सअप पर भेजा गया
विजय केशरवानी
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण)