R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस (कोविड -19) के सक्रमण से अपने को बचाते हुए रेल सेवा के लिए समर्पित

लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों में देश में किसी को ना हो आवश्यक खाद्य पदार्थों की कमी लोको पायलेट कर रहे मालगाड़ियों का परिचालन

       रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान किया जा रहा है । पुरे देश में लॉकडाउन की अवधि मे आवश्यक वस्तुओ व सेवाओं में कोई कमी ना आये इसके लिए भारतीय रेल में मालगाड़ियों चलाई जा रही हैं ।

       रायपुर रेल मंडल के विद्युत परिचालन विभाग का प्रमुख कार्य मंडल में रेल परिचालन हेतु चालकदल ( लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट ) उपलब्ध कराना है। यद्यपि भारतीय रेल द्वारा विगत समय में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सभी यात्री गाडियों का परिचालन रोक दिया गया है परंतु देश के नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं कि उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मालगाडियों का परिचालन जारी रखा गया है।

       इस उद्देश्य की सार्थतकता सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त चालकदल उपलब्ध कराए जा रहें हैं। चलकर्मियों हेतु ऎसा वातावरण उपलब्ध कराने के प्रयासे किए जा रहे हैं जिससे उन्हे कार्यावधि अथवा कार्य क्षेत्र में इस वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। वर्तमान में 1493 चलकर्मी हैं जिनमें से 22 महिला चलकर्मियों को छोड कर शेष सभी रेल परिचालन के कार्य हेतु उपलब्ध हैं। जो चलकर्मी ट्रैन परिचालन कार्य मे नियुक्त किए जा रहें हैं उनके हेतु निम्न व्यवस्थांए की गई हैं।

1. प्रत्येक चलकर्मी को सेनेटाईज़र एवं मास्क उपयोग हेतु उपलब्ध दिए गए हैं।

2. कुछ चिन्हित स्टेशनों/ यार्डों पर, जहाँ लोको किसी भी कारण से कुछ समय खडा रहता है, लोको के दोनो ड्राईविंग कैब को सैनेटाईज़ करने का कार्य बाह्य स्त्रोतो के माध्यम से निविदा के द्वारा कराए जा रहा है।

3. चालकदल लॉबी, जहाँ पर चलकर्मी ड्यूटी प्रारंभ एवं समाप्त करते है, तथा इससे संबंद्ध विश्राम कक्ष जहाँ चलकर्मी साईन ऑन करने के उपरांत गाडी कार्य करने हेतु प्रतिक्षारत रहते है, इन दोनो स्थानो को नियमित रूप से सैनेटाईज़ किया जा रहा है।

4. रायपुर मंडल के अधीन सभी रनिंग रूम एवं रेस्ट रूम जिनमे अन्य लॉबीयों के चालक दल कार्य समाप्ती के उपरांत विश्राम करतें है उन्हे भी नियमित रूप से सैनेटाईज़ किया जा रहा है।

5. कर्मियों के मध्य दूरी बनाए रखते हुए कार्य निषपादन सुनिश्चित किया जा रहा है।

6. सभी इकाईयों मे कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपाय पोस्टरों के माध्यम से प्रसारित किए गए है तथा इनके अतिरिक्त चलकर्मियों को इन उपायों के विषय मे निरंतर कॉउन्सिल किया जा रहा है।

7. अन्य कर्मियों को यथा संभव घर से कार्य करने अथवा कार्यालय मे आधा कर्मियों कि उपलब्धता रखते हुए कार्य करने हेतु कहा गया है।

       विषम परिस्थितियों में भी चालकदल ( लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट ) देशहित में कार्य कर रहे हैं । रायपुर रेल मंडल में अन्य विभागों परिचालन सिगनलिंग रेलवे सुरक्षा बल वाणिज्य विभाग मैकेनिकल विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी लॉकडाउन रहते मालगाड़ी परिचालन में अपना योगदान दे रहें हैं ।

Related Articles

Back to top button