दुर्ग कलेक्टर ने दिए निर्देश बाढ़ आपदा से बचाव का पुख्ता हो प्रबंध
दुर्ग। जिले में लगातार हो रही बारिश एवं अतिवर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बाढ़ आपदा से बचाव का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सचिव, पटवारी सहित सभी विभागों के मैदानी अमले मुख्यालय में रहे। समय पूूर्व बुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान, राहत केम्पों में रखने समुचित प्रबंध करें। सभी थानों का दूरभाष व वायरलैस चालू रखें। शिवनाथ व खारून नदी तक की ईंट भट्ठों से लोगों को सुरक्षित स्थान में हटायी जाए। राजनांदगांव जिले के मोहारा बांध से शिवनाथ नदी पर और धमतरी जिले के गंगरेल बांध से महानदी पर पानी छोड़े जाने से जिले के शिवनाथ नदी के बैक वाॅटर से मार्ग एवं गांव प्रभावित होते हैं। पुल-पुलियों पर पानी चढ़ने की स्थिति में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा बैरियर लगायी जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबंधित क्षेत्र के प्रभावित गांव पर सतत् नजर रखें। तत्काल राहत की स्थिति पर आरबीसी-6-4 के तहत प्रकरण बनायी जाए। विद्युत विभाग के मैदानी अमले बाढ़ की स्थिति में विद्युत विक्षेद करने तत्पर रहें। नदी किनारे के सभी विद्युत पम्प कनेक्शन विक्षेद कर दिया जाए। जिले के दुर्ग विकासखण्ड अंतर्गत शिवनाथ नदी के बाढ़ प्रभावित गांव और पाटन विकासखण्ड अंतर्गत खारून नदी के बाढ़ प्रभावित गांवों पर विशेष नजर रखी जाए। अधिकारी सूचना तंत्र मजबूत रखे। किसी भी प्रकार की जानकारी जिला प्रशासन वाट्सअप गु्रप में तत्काल देवें। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 24 घंटे चालू रहे। वाहन आदि की समुचित प्रबंध कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि गांवों के अलावा दुर्ग-भिलाई सहित अन्य नगरीय निकायों में भी निचली बस्तियों, नालों आदि के जलभराव के निकासी का समुचित प्रबंध किया जाए। बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। जल संसाधन विभाग द्वारा बांधों से छोड़े गए पानी पर नजर रखी जाए। साथ ही नदी में जल की स्थिति से जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम को समय-समय पर जानकारी दी जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. संजीव शुक्ला, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री गौरव सिंह, ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल सहित पी.एच.ई., नगरीय निकाय, विद्युत, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
ःः000ःः
स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 से 30 अगस्त तक अवकाश घोषित
दुर्ग। जिले में लगातार हो रही बारिश एवं अतिवर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों के नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का आगामी तीन दिनों (दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त 2018 तक) के लिए अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित रहेगी। इसी प्रकार जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भी 28 से 30 अगस्त 2018 तक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपने कार्याें का सम्पादन करेंगी। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।