भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
भिलाई। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा शराबबंदी के बजाय घर पंहुच सेवा प्रारंभ करने व किसानों के धान खरीदी सहित चुनाव में अपने किए गऐ वादे से मुकरने के विरोध में आज भाजपा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला भिलाई के कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव व वैशाली नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनता से वादाखिलाफी, पूर्ण शराबबंदी की मांग की, किसानों के धान खरीदी में अंतर की राशि न देना, कोरोना महामारी को लेकर घोर लापरवाही आदि, 5 ज्वलंत मुद्दे को लेकर आज अपने निवास के बाहर धरना देकर राज्य सरकार से जनता के किए वादे तत्काल पूरा करने व कोरोना संकट से जूझ रहे मजदूरों को राहत प्रदान करने की मांग की। भाजपा के प्रांत व्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिलेभर के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों से धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर अपनी आवाजों को बुलंद किया।