बिलासपुर। बिलासपुर के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2023 करगी रोड (कोटा) स्टेशन पर बंद स्टापेज का पुनः लोकार्पण करने की घोषणा की गई है। जिसे सांसद महोदय स्टॉपेज चालू होने की झंडी दिखाने की कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण साव और भाजपा के नेताओं का नाटक चुनाव में काम नहीं आने वाला है। करगी रोड, कलमीटार, बेलगहना बिलासपुर जिले के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन है। जहां करगीरोड एवं बेलगहना में सभी प्रमुख लगभग 11 गाड़ियों का स्टापेज था। जिसमें अमरकंटक, उत्कल और सारनाथ एक्सप्रेस जैसी बड़ी टेªनें थी। केन्द्र की मोदी सरकार एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव के कार्यकाल में सभी ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर रेल संघर्ष समिति करगी रोड, बेलगहना के नागरिकों ने आंदोलन किया, जिस पर अरुण साव की भाजपा सरकार ने मुकदमे दर्ज करवाये थे। अटल श्रीवास्तव ने कहा बेलगहना, करगी रोड का स्टॉपेज चालू करने को लेकर कांग्रेस के बैनर तले भी लगातार आंदोलन किये गये लेकिन केन्द्र सरकार और अरुण साव को करगी रोड एवं बेलगहना के लोगों की कोई चिंता नहीं थी। चुनाव की चिंता में पहले स्वयं के द्वारा बंद किये गये ट्रेनों को पुनः चालू करने का चुनावी नाटक किया जा रहा है। जिसे चुनाव के बाद कभी भी बंद किया जा सकता है।
अटल श्रीवास्तव ने अरुण साव पर आरोप लगाते हुए कहा बेलगहना और करगीरोड के मरीज, छोटे-छोटे व्यवसायी, सरकारी नौकरी करने वाले दैनिक यात्री पिछले तीन सालों से स्टापेज बंद होने से परेशान है। अरुण साव का नाटक चुनाव में उल्टा पड़ेगा। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण साव यह भी बताएं कि रद्द ट्रेनें कब चालू होंगी। बंद स्टॉपेज कब चालू होगे।