विविध ख़बरें
आज 23 अभ्यर्थियों ने किया दाखिल नाम निर्देशन पत्र
’’निर्वाचन 2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी’’
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आज 27 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्र्देशन पत्र दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में पाटन विधानसभा से श्री अजय सिंगारे (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस-जे), श्री हेम प्रसाद साहू (निर्दलीय), श्री दुर्गा झा (आम आदमी पार्टी), दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से चारूलता हरमुख (निर्दलीय), श्री चुम्मन लाल देशमुख(निर्दलीय), श्री सतीष पारख (निर्दलीय), दुर्ग शहर विधानसभा से कंचन शेंड्रे (निर्दलीय), ब्रम्हा तिवारी (निर्दलीय), सुजाता सिंह (भारतीय पंचायत पार्टी), आत्मा राम साहू (एस.वी.सी.आई. कम्युनिस्ट), महेलका बेगम शेख (निर्दलीय), सुरेश वर्मा (निर्दलीय), भिलाई नगर से थनेन्द्र (स्वाभिमान पार्टी), एनुल खान (भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा), मोहम्मद नसीम (बहुजन कर्मी पार्टी), श्रीमती रामप्यारी (निर्दलीय), वैशाली नगर विधानसभा से श्री विद्यारतन भसीन (भाजपा), हेमलता साहू (कांग्रेस), तुलसी साहू (कांग्रेस), करीम खान (कांग्रेस), अहिवारा विधानसभा से श्री गुरू रूद्र प्रसाद (कांग्रेस), संतोष बंजारे (बसपा), शोभा राम बंजारे (बसपा), अजय राम (आम आदमी पार्टी), गुलशन डिण्डे (भाजपा), मनोज कुमार लहरे (अम्बेडकर पार्टी-ज), रामबगस (निर्दलीय) शामिल है।
19 लोगों ने लिये नामांकन पत्र
विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत एक नवम्बर को 19 लोगों ने नामांकन पत्र लिये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से श्री बालमुकुंद देवांगन, श्री जागेश्वर साहू, श्री सौरभ शर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री ताम्रध्वज साहू। 64 दुर्ग शहर से श्री सुभाष कुमार पाल। 65 भिलाई नगर से अनवरल हक, किशोर कुमार भारद्वाज, अमरूल। 66 वैशाली नगर से श्री अमीर चंद अरोरा, श्री अतुल चंद साहू, श्रीमती तुलसी साहू, श्री अरूण सिंह सिसोदिया, श्री जानीसार अख्तर, श्री सीजू एन्थोनी, श्रीमती लता बाई नुनहाड़े, श्री दीपक कुमार दुबे। 67 अहिवारा से श्री धरमदास कुर्रे और श्री परस राम शामिल है। नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम तिथि 2 नवम्बर है।