आम जनता से सावधानी के उपाय अमल लाने अपील
दुर्ग। आज दिनांक 29 जून को शाम 5 बजे तक दुर्ग जिले में कोरोना के कुल 08 पाॅजिटिव प्रकरण पाए गए। कोविड-19 हाॅस्पिटल श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से 05 मरीज तथा एम्स रायपुर से 01 मरीज कुल 06 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए।
अब तक दुर्ग जिले में कुल 142 मरीज पाॅजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 94 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए एक्टिव केस की संख्या 45 है, जिनमें से 12 मरीज एम्स रायपुर, 33 मरीज श्री शंकराचार्य मेडिकल जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग में उपचाररत है।
दुर्ग जिले के कोविड-19 हाॅस्पिटल (श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग) में आज दिनांक तक कुल 154 मरीज (जिला दुर्ग, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदा-बाजार, महासमुन्द) भर्ती हुए सभी जिलों से अब तक 114 मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य होकर घर गए। जिसमें दुर्ग के 97 मरीज भर्ती हुए थे, 59 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए।
आम जनता से अपील है कि फिजिकल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर, मास्क, हैण्डवाॅश का नियमित उपयोग करें। जहां तक संभव हो कम से कम घर से बाहर निकले।