R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

कांग्रेस नेत्री नेहा साहू ने कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक….माध्यम शिक्षण व्यवस्था करने का निवेदन किया है

कांग्रेस नेत्री नेहा साहू ने कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल के माध्यम शिक्षण व्यवस्था करने का निवेदन किया है

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौप कर कांग्रेस नेत्री ने पालकों की समस्या को प्रशासन की जानकारी में लाया 

 

दुर्ग। ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी महामंत्री (सुपेला) नेहा साहू ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया है कि, वैश्विक महामारी के कारण छात्र स्कूल जाने से वंचित हो रहे है। बड़ी कक्षाओं की पढ़ाई पालकों द्वारा स्वयं घर में पढ़ाकर कराया जाना भी संभव नहीं है, वर्तमान वैश्विक आपातकालीन स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। इसलिए आवश्यक है कि कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जिससे कि इन कक्षाओं के छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण शैक्षणिक वर्ष लॉक डाउन के कारण प्रभावित ना हो।

आर्थिक तंगी और नेटवर्क कनेक्टिविटी बन रही है स्कूल शिक्षा में व्यवहारिक तौर पर बाधक :-

       पालकों की व्यथा की जानकारी देते हुए नेहा साहू ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि, लॉक डॉउन के कारण पालकों की भी आर्थिक स्थिति पूर्ववत नहीं है इसलिए वे ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का भारी-भरखम खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। पालक अपने बच्चों के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के लिए आर्थिक रूप से असक्षम है। स्कूल फीस के साथ-साथ वर्तमान में पालकों पर ऑनलाइन पढ़ाई का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है । इसके साथ-साथ दुरस्स्थ ग्रामीण अंचलों में इंटरनेट सुविधाओं का अभाव है अधिकांश ग्रामीण भाग वायरलेस इंटरनेट सुविधाओं पर निर्भर है और वहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या है जिसके कारण ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था व्यवहारिक तौर संभव नहीं लगता है।

कांग्रेस नेत्री ने बताया दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल को बेहतरीन विकल्प

       पालकों की उक्त समस्याओं के लिए दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल को बेहतरीन विकल्प बताया उनके अनुसार सभी घरों में टीवी है और इसका संचालन करना पालकों के लिए आसान भी है इसके कारण पालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा यह जानकारी देकर कांग्रेस नेत्री नेहा साहू ने, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल के माध्यम से पढ़ाई करवाए जाने की व्यवस्था करने निवेदन किया और बताया है कि पढ़ाई के इस तरह की व्यवस्था की जाने से विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button