R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

विगत 1 साल से भाजपा के 9 निर्वाचित सांसद कहां है : कांग्रेस

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
भाजपा बताएं जनता इन 9 सांसदों ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया है?
       रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी के बारे में पूछने से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि विगत 1 साल से भाजपा के 9 निर्वाचित सांसद कहां है? कोरोना महामारी आपातकाल में रोजी रोजगार  के गंभीर संकट से  जूझ रहे गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, छात्रों को भाजपा सांसदों ने क्या मदद पंहुचाई हैं?  छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपाय में भाजपा सांसदों का क्या योगदान है? भाजपा सांसदों ने तो सांसद निधि से आम लोगों को मदद करने के बजाय मोदी-शाह को खुश करने के लिए पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया?
       कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि  राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने राज्य के प्रवासी मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए मोदी सरकार को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की, लेकिन भाजपा के राज्यसभा सदस्य और सांसद मौन थे? राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने कोरेना महामारी के उपचार कर रहे डॉक्टरों के लिए पीपीई किट एवं N95 मास्क एवं ग्लोब्स की व्यवस्था की। केटीएस तुलसी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करने की मांग की। इस विषय पर भी अब तक भाजपा के सांसद और राज्यसभा सदस्य मौन धारण किए हुए हैं? राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए मदद किए।
       भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने को कांग्रेस के सक्रिय सांसदों और राज्यसभा सदस्यों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा के निष्क्रिय सांसद और राज्यसभा सदस्यों के बारे में जनता को बताना चाहिए। महामारी संकटकाल में भी भाजपा सांसदों और राज्यसभा सदस्यों से छत्तीसगढ़ की जनता को किसी प्रकार सहायता, मदद नहीं मिला है। केंद्र सरकार के द्वारा निरंतर किए जा रहे छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव अन्याय पर भी भाजपा सांसद मूकदर्शक है।

Related Articles

Back to top button