R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

झारखंड-गिरिडीह में महिला नक्सली को पकड़ने पर बौखलाहट, बंद के ऐलान पर पुलिस अलर्ट

गिरिडीह.

एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया उर्फ चिंता की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का आहूत झारखंड-बिहार बंद बुधवार रात 12 बजे शुरू हो गया है। नक्सलियों के बंद को लेकर गिरिडीह पुलिस हाई अलर्ट पर है। नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में पड़ने वाले नई दिल्ली-हावड़ा ग्रेंड कोड रेल लाईन, जीटी रोड, मोबाइल टावर्स, सरकारी भवनों आदि पर पुलिस की कड़ी निगाह है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को बंद को लेकर विशेष सतर्कता बरतने तथा क्षेत्र में गश्त तेज करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा गिरिडीह पुलिस द्वारा ऐहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाया गया है। बता दें कि भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है। यह बंद धनबाद में कैंसर का इलाज करवा रही महिला नक्सली जया सहित तीन लोगों को गिरिडीह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में बुलाया गया है।
इधर माओवादियों द्वारा 25 जुलाई को आहूत बंदी को लेकर नक्सलियों ने डुमरी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों सहित डुमरी थाना के कुछ दूरी पर स्थित घुजाडीह मोड़ के समीप पोस्टरबाजी की। लंबे समय बाद माओवादियों के पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। माओवादियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी में क्या लिखा गया था जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि अहले सुबह ही सूचना के बाद पुलिस द्वारा पोस्टर को हटा दिया गया था।
माओवादी नेता जया हेम्ब्रम सहित तीन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर, घुजाडीह मोड़, बड़की बेरगी के सीमाटांड़ व खुद्दीसार के गुरहा सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद को सफल बनाने को लेकर पोस्टरबाजी की थी।

The post झारखंड-गिरिडीह में महिला नक्सली को पकड़ने पर बौखलाहट, बंद के ऐलान पर पुलिस अलर्ट first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button