R.O. No. :
विविध ख़बरें

29 व 30 दिसम्बर को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 29 एवं 30 दिसम्बर 2018 को जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 29 दिसम्बर को दोपहर 1.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे रानीतराई तहसील पाटन जिला दुर्ग आएंगे। वे यहां से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम कौही विकासखण्ड पाटन आएंगे। यहां शिवमंदिर दर्शन कर यहां से 2.15 बजे रवाना होंगे। वे 2.30 बजे ग्राम निपानी आएंगे। यहां आयोजित मानसगान प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर यहां से अपरान्ह 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम पतोरा विकासखण्ड पाटन पहुंचेंगे। यहां आयोजित हनुमान जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम पश्चात् शाम 4.30 यहां से प्रस्थान कर शाम 5.20 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 आएंगे। 
       इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल 30 दिसम्बर को हेलीकाप्टर द्वारा गुण्डरदेही से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे विकासखण्ड मुख्यालय पाटन आएंगे। वे यहां शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह में शामिल होकर शाम 4.30 बजे यहां से प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे ग्राम चंगोरी विकासखण्ड पाटन पहुंचेंगे। वे यहां मनवा कुर्मी समाज के अधिवेशन में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् यहां से शाम 5.50 बजे प्रस्थान कर संध्या 6.10 बजे ग्राम कसही विकासखण्ड पाटन आएंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संध्या 6.30 बजे यहां से रवाना होकर संध्या 6.50 बजे ग्राम औसर विकासखण्ड पाटन पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात 7.20 बजे यहां से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 आएंगे। 
ःः000ःः

ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें अधिकारी: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

उमरपोटी जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए गृहमंत्री

जनसमस्या निवारण शिविर में 34 आवेदनों का मौके पर निराकरण

       दुर्ग। प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ग्रामीण जनता को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान हो, ताकि शासन-प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगांेे की समस्याओं का समाधान अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। फिर भी इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से शिविर को जनप्रिय बनाने सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रदेश के गृह मंत्री श्री साहू ने आज जिले के दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम उमरपोटी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आवेदकों को उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में वास्तविक जानकारी से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बदले परिवेश में अब ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही हो। कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल जी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 34 आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया, शेष लंबित 12 आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। 
       कलेक्टर अग्रवाल  ने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से प्रशासन को ग्रामीणजनों के छोटी-बड़ी समस्याओं से अवगत होने का अवसर मिलता है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया जाता है। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों के समीक्षा के दौरान अधिकारियों को पारदर्शितापूर्ण निराकरण करने के सुझाव दिए। उन्होंने शिविर के आरंभ में विभिन्न विभागों के कक्षों का निरीक्षण कर अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं और विभागीय योजनाओं आदि की जानकारी ली। शिविर में अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्यों और संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तारपूर्वक जानकारी दिए गए। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग लेखराज साहू को व्हीलचेयर और भुवनदास मानिकपुरी को श्रवण यंत्र वितरण किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कामदेव, चम्मन सोनवानी और रतन लाल को वांॅकिन स्ट्रीट वितरण किया गया। गृहमंत्री श्री साहू ने हितग्राहियों को अपने करकमलों से उक्त सामग्रियां प्रदान किया। शिविर में सरपंच श्रीमती झमित गायकवाड़ एवं पंचायत प्रतिनिधि तथा एस.डी.एम. श्री कैलाश वर्मा, जनपद सी.ई.ओ. सुश्री कांति धु्रव सहित समस्त विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।  
ःः000ःः
       दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके भिलाई-3 स्थित निवास में इतिहास विद् श्री रमेन्द्रनाथ मिश्र ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का दुर्लभ छायाचित्र एलबम भेंट किया और मुख्यमंत्री श्री बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने भी श्री मिश्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button