R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

SAIL BSP NEWS: नंदिनी खदान को मिली अत्याधुनिक मशीनों की सौगात

  • नंदिनी खदान में वर्ष 1958 से चूना-पत्थर का उत्खनन हो रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के नंदिनी खदान (Nandini Mines) को 2 अत्याधुनिक मशीनें CAAQMS (सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन) एवं उच्च गुणवत्ता व नवीन तकनीक से लैश ड्रिल मशीन प्राप्त हुई हैं। ये अत्याधुनिक मशीनें नंदिनी खदान में, सुरक्षित वातावरण के निर्माण में सहायक होंगी।

ये खबर भी पढ़ें: टाइम ऑफिस न करें बंद, CITU ने C&IT, M&U एवं ED वर्क्स को दिया पत्र, सवाल भी OLAMS था तो नया साफ्टवेयर क्यों खरीदा

CAAQMS के बारे में जानिए

नंदिनी खदान (Nandini Mines) में वर्ष 1958 से चूना-पत्थर का उत्खनन हो रहा है। चूना-पत्थर के उत्खनन के साथ-साथ पर्यावरण के बचाव हेतु नंदिनी खदान प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा अब तक लगभग 9.2 लाख पौधा रोपण किया गया है, जिससे खदान के चारों ओर वृहद हरितमा देखने मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात

खनन के दौरान धूल एवं हानि कारक गैस की मॉनिटरिंग करना आवश्यक होता है। इसकी निगरानी छतीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर द्वारा की जाती है जो कि पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर सजी संगीत की शाम, पूर्व सीईओ पंकज गौतम भी करते रहे वाह-वाह

इस संबंध में नंदिनी खदान (Nandini Mines) प्रबंधन द्वारा सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CAAQMS-Continuous Ambient Air Quality Monitoring Stations) खनन क्षेत्र में स्थापित किया गया है। CAAQMS मशीन लगातार चौबीसों घंटे वातावरण में प्रवाहित प्रदुषण के कणों व प्रदूषकों की मॉनिटरिंग कर रिकार्ड करता है।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

इस मशीन द्वारा राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक की भी जानकारी मिलती है और इसके साथ ही साथ यह मशीन ग्राउंड लेवल ओजोन (Ground Level Ozon), पार्टिकल प्रदूषण (PM 2.5 and PM 10), कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon Mono Oxide), नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड, लेड आदि की जानकारी प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर अब सरकार की सीधी नजर, Bhilai IIT बना सहारा

खनन क्षेत्र में पार्टिकल प्रदूषण अधिक होने से वाटर स्प्रिंकलर द्वारा धूल को कम किया जाता है। क्रसिंग प्लांट में वेंटिलेशन सिस्टम भी लगाया गया है जिससे धूल की मात्रा कम हो जाती है।

ड्रिल मशीन, अब प्रोडक्शन में आएगी तेजी

नंदिनी खदान में चूना पत्थर का उत्खनन करने के लिए ड्रिलिंग ब्लास्टिंग की आवश्यकता होती है। वर्तमान में प्रयुक्त ड्रिल मशीन पुरानी होने के वजह से उत्पादकता एवं उत्पाद की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा नंदिनी खदान में 2.15 करोड़ की लागत से निर्मित यह विश्वस्तरीय आधुनिक ड्रिल मशीन उपलब्ध कराई गयी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड, जानिए नाम

इस ड्रिल मशीन से अब खदान से उच्च गुणवत्ता युक्त चूना –पत्थर, भिलाई इस्पात सयंत्र को आपुर्ति करने में सहायता मिलेगी तथा उत्पादन लागत में कमी आएगी।

नयी ड्रिल मशीन में आपातकालीन सुरक्षा पुश बटन, आग का पता लगाने एवं दमन प्रणाली, प्रोपेलर इंटरलॉकिंग, डस्ट कलेक्टर, वेट-ड्रिलिंग, एयर कंडीशन केबिन, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि अत्याधुनिक व उच्च गुणवत्तायुक्त सुविधा उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का पहला प्रमुख उत्पादन बना मील का पत्थर

नंदिनी खदान में विभिन्न मशीनों का आधुनिकीकरण

ज्ञात हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान में विभिन्न मशीनों का आधुनिकीकरण एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण 22 अगस्त 2024 को कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी एवं मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) चिंतला श्रीकांत द्वारा किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका निहारते रहे भिलाई स्टील प्लांट, देखी दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी

The post SAIL BSP NEWS: नंदिनी खदान को मिली अत्याधुनिक मशीनों की सौगात appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button