बायोमेट्रिक पंचिंग में गड़बड़ी, गैर हाजिरी से कटेगा वेतन, तनाव से एक कर्मी का ब्लड प्रेशर हाई
- सीटू की टीम मिली रेल मिल के सीजीएम से। समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) में बायोमेट्रिक को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है। बायोमेट्रिक पंचिंग में हो रही है गड़बड़ी से कर्मचारियों को गैर हाजिर बता दिया गया है, जिससे उनका वेतन कटने का खतरा मंडरा गया।
अभी भी संयंत्र के अधिकांश विभागों से यह शिकायत आ रही है कि कर्मियों द्वारा दोनों समय बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति (Biometric Based Attendance) दर्ज करने हेतु पंचिंग करने के बाद भी सिंगल पंच दिख रहा है। प्रबंधन जल्द से जल्द प्रोग्रामिंग (Programming) सुधार लेने की बात कर रहा है। किंतु उच्च प्रबंधन के स्तर पर कोई बातचीत नहीं है। इस सबके बीच रेल मिल में लगातार हो रहे गड़बड़ी को लेकर आज सीटू की मिल जोन की टीम रेल मिल के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात किया।
ये खबर भी पढ़ें: अंतिम पेंशन योग्य वेतन पर नहीं, पेंशन फंड के कुल योगदान पर तय हो ईपीएस 95 Pension
सभी विषयों को सिलसिलेवार उनके समक्ष प्रस्तुत किया। कुछ विषयों पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन तो मिला। किंतु स्थितियां कब तक दुरुस्त होगी, अभी भी स्पष्ट नहीं है। इस बैठक में रेल मिल के कार्मिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
कुछ कर्मियों का वेतन कटने से बाल-बाल बचा
तीन दिन पहले यह बात सीटू के संज्ञान में आई कि कुछ कर्मियों का जुलाई महीने का सिंगल पंच को दुरुस्त नहीं किया जा सका, जिसके कारण 1 सितंबर को मिलने वाले वेतन में 3:30 घंटे का हाजिरी का पैसा कट जाएगा। छानबीन करने पर पता चला कि ऐसे लगभग 27 से ज्यादा कर्मी है, जिनका 3:30 घंटे की सैलेरी कटने वाली है।
इस संदर्भ में कर्मी स्वयं भी कार्मिक अधिकारी से मिले थे। किंतु स्थिति जस की तस थी, जिसके कारण कर्मी आक्रोशित हो रहे थे। इसीलिए आज सीटू की टीम मुख्य महाप्रबंधक से समय लेकर उनसे मिलने पहुंची। बैठक में कार्मिक अधिकारी ने बताया कि इस महीने की स्थिति को दुरुस्त कर लिया गया है। किसी का वेतन नहीं कटेगा अर्थात कुछ कर्मियों का वेतन कटने से बाल बाल बचा।
नजर हटी और दुर्घटना घटी वाले कहावत पर चल रही है हाजिरी
सीटू ने ऐसे आधे अधूरे प्रोग्राम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उच्च स्तर पर बैठे कुछ अधिकारियों की जिद के चलते यह स्थिति निर्मित हुआ है। अन्यथा दो से तीन माह तक ट्रायल लेकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इस सिस्टम को लागू किया जा सकता था। किंतु ऐसा ना होने के कारण लगातार परेशानियां सामने आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा: कार ने मारा टक्कर, एक गाय की मौत, 4 जख्मी, राहगीर भी चोटिल
सीटू ने कहा कि सभी कर्मियों को हर दिन अपनी हाजिरी देखना जरूरी है। अन्यथा नजर हटी और दुर्घटना घटी वाले कहावत के तर्ज पर हाजिरी गड़बड़ हो जाएगी और कभी भी इसका विपरीत असर हमारे वेतन पर पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: जंगल सफारी में तितलियों पर 24 अगस्त को खास इवेंट वॉक और टॉक
एक कर्मी ने कहा टेंशन से शुरू हो गया है मेरा ब्लड प्रेशर
सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी का कहना है कि इस सिस्टम में सबसे मजाक बात किया है कि ट्रायल लिए बिना ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम को लागू कर दिया गया। लागू होने वाले दिन से ही जहां एक तरफ ईडीपीआर एवं ओलम्स को बंद कर दिया गया। वहीं, पहले महीने से ही आधे अधूरे सिस्टम से ले रहे हाजिरी को वेतन के साथ जोड़ दिया गया और कर्मचारी टेंशन में आने लग गए।
बैठक में मौजूद एक साथी ने कहा कि मैं अभी तक ब्लड प्रेशर का मरीज नहीं था। किंतु जो टेंशन रोज-रोज पैदा किया जा रहा है, उसके दौरान जब मैं व्यावसायिक स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में वार्षिक नियमित जांच हेतु पहुंचा तो डॉक्टर ने जांच पश्चात कहा कि आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को घंटो गुजारेंगे भिलाई स्टील प्लांट में
ड्यूटी शुरू होने के समय लोको मूवमेंट बंद करने के संदर्भ में मिला आश्वासन
रेल मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि वे ट्रैफिक डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे कि ड्यूटी शुरू एवं खत्म होते समय रोड के ऊपर से गुजरने वाली रेल पटरी पर लोको मूवमेंट को बंद रखें, ताकि कर्मी निश्चिंत होकर बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने के लिए आ जा सके।
ज्ञात हो कि ड्यूटी शुरू होने एवं खत्म होने के समय संयंत्र के अंदर लगातार लोको मूवमेंट जारी है, जिसके कारण अव्यवस्था पैदा हो रही है। इसकी शिकायत संयंत्र स्तर पर उच्च प्रबंधन को किया जा चुका है।
The post बायोमेट्रिक पंचिंग में गड़बड़ी, गैर हाजिरी से कटेगा वेतन, तनाव से एक कर्मी का ब्लड प्रेशर हाई appeared first on Suchnaji.