बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में केबल काट ले गए चोर, कामकाज घंटो रहा ठप
- दो दिन पहले क्वायलर एरिया में भी केबिल काटने की वारदात हो चुकी है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। हॉट स्ट्रिप मिल में चोरी हो गई है। बीती रात चोर अंदर घुसे और कॉपर का केबल काट ले गए।
अचानक से केबल कटने की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित हो गया था। रातभर दिक्कत रहीं। सुबह 6.30 बजे स्थिति सामान्य हो सकी। विभागीय अधिकारियों ने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी। मौके पर पहुंची सीआइएसएफ छानबीन कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को…
बताया जा रहा है कि हॉट स्ट्रिप मिल के मोटर रूम 5, रोल टेबल 31-32 में वारदात को अंजाम दिया गया है। नाइट शिफ्ट में चोर कंट्रोल केबल को काट ले गए।
इसकी वजह से फर्नेस 4 से चार्जिंग प्रभावित हो गई थी। चार्जिंग प्रभावित होने से हड़कंप मच गया। फाल्ट खोजना शुरू किए तो पता चला केबल ही काट दिया गया है। चालू लाइन पर कॉपर का केबल काटने वाले चोरों की करतूत पर गुस्सा भड़का हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में
खबर पाकर पहुंची सीआइएसएफ टीम के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हॉट स्ट्रिप मिल एरिया की सुरक्षा में लगे जवान मौके के हालात से बेखबर थे। बीएसएल अधिकारी से सवाल-जवाब करते रहे। मोटर रूम 5 और रोल टेबल कहां है? इसकी जानकारी न होने को लेकर कर्मचारियों ने कई सवाल उठा दिए।
ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान…
बता दें कि दो दिन पहले इसी हॉट स्ट्रिप मिल के क्वायलर एरिया में भी केबल काटने की वारदात हो चुकी है। एफआइआर तक नहीं हुई है।
The post बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में केबल काट ले गए चोर, कामकाज घंटो रहा ठप appeared first on Suchnaji.