भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार” एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
- ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कोक ओवन विभाग के कर्मीयों की धर्मपत्नियों/ गृहिणियों हेतु एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला
सूचनाजी न्यूज, भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) द्वारा कोक ओवन विभाग (Coke Oven Department) के कर्मीयों की धर्मपत्नियों/ गृहिणियों हेतु “हम भी है तैयार” एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन 30 अगस्त 2024 सम्मलेन कक्ष , ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में किया गया | इस कार्यक्रम में 34 महिलाएं उपस्थित रहीं |
इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्तिथि व संकटकालीन समय में गृहणियों को धैर्य, हिम्मत के साथ कैसे कार्य करना व संकट से जूझने व उसका सामना कैसे करे, अपना व साथी का बचाव कार्य कैसे करे, पीड़ित को सहारा देना, ट्रांसपोर्ट करना, तात्कालिक स्ट्रेचर, रस्सी से बचाव, प्राथमिक उपचार में ब्लीडिंग रोकना, कृत्रिम स्वास आदि विषयों की समझ बनाना है |
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम
अतः गृहणियों कों इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन, छत्तीसगढ़ ने लिया है और “हम भी है तैयार” के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है| घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिलाये ही सम्हालती है व पहली प्रतिक्रिया के रूप में गृहणी ही होती है|
ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें
महिलाये घर कों अक्सर अकेले ही रहती है, इस समय यदि कोई आपदा या विपरीत आकस्मिक परिस्तिथि होने पर स्वयं व परिवार कों सुरक्षित करना, बचाना व शीघ्र निर्णय ले कर मदद बुलाना, 112 की सेवाएं व बुलाना एवं अपना मनोबल कैसे बनाये रखना यह बताया गया| आकस्मिक परिस्तिथि में स्वयं व परिवार को कैसे सुरक्षित रखे व जागरूक रहे तथा नागरिक सुरक्षा की महत्व, घर या बाहर आवश्यक सावधानी ही प्रथम सुरक्षा है, बताते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने आस पास सतर्कता बरतते हुए कार्य करने का आह्वान किया गया |
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल महाविद्यालय नागपुर (राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय) से प्रशिक्षित प्रशिक्षक गणों में स्वतंत्र कुमार, मास्टर अनुदेशक, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग ने नागरिक सुरक्षा का इतिहास, उद्देश्य व हमारी भूमिका, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, घरेलु सुरक्षा, घरेलु उपकरण व विद्युत सुरक्षा व संचार सेवा विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किये |
सुरेन्द्र नंदेश्वर, मास्टर तकनीशियन, मर्चेंट मिल ने बचाव सेवा व प्रदर्शन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किये | दिनेश एस ग्वाल, नर्सिंग सहायक, राष्ट्रीय औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र विभाग द्वारा प्रथमोपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किये|
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को…
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तरुण कंरार मुख्य महा प्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल) एवं अतिथि में निशा सोनी, मुख्य महा प्रबंधक (ज्ञा-वि. मा.सं. व व्या. उ.)/ नागरिक सुरक्षा अधिकारी थे | मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में कहा की सेल के सबसे बड़ी इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के सबसे बड़े विभाग के कर्मियों का उत्पादन व सुरक्षा में गृहणियो का महत्वपूर्ण योगदान होता है |
यह इकाई लाभ व हानि के दौर से गुजरातब भी हमारे कार्मिकों का हित ही हमारी प्राथमिकता रहा है| वर्तमान में बायोमेट्रिक हाजरी में भी आपका बड़ा योगदान कार्मिकों को समय पूर्व कार्य में उपस्थित होने को प्रेरित कर सकते है| नागरिक सुरक्षा प्रत्येक जगह पर विपरीत परिस्थिति में निपटने में सक्षम बनाने का कार्य कर रहा है |
अतिथि निशा सोनी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का स्वागत उपरांत नागरिक सुरक्षा संगठन का कार्य के विषय में जाकारी प्रदान किये व महिलाएँ भी नागरिक सुरक्षा के कार्य को बखूबी कर सकती है और इस हेतु जन जागरूकता व क्षमता विकास का कार्य हम आपके लिए कर रहे है |
कार्यक्रम उपरांत गृहणियों ने पहली बार नागरिक सुरक्षा की संगठन का इतिहास तथा हमारा योगदान व भूमिका हमें पहली बार बताया गया जो हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है | भिलाई इस्पात संयत्र द्वारा ऐसा कार्यक्रम को बहुउपयोगी बताया व महिलाओं के लिए यह गर्व की बात है व सहभागिता के लिए प्रबंधन के विचारों की स्वागत किया गया |
इस कार्यक्रम को बहुत ही आवश्यक व उपयोगी बताया, आपदा की जानकारी व बचाव तथा बचाव कार्य कैसे करे व प्राथमिक उपचार की जानकारी की प्रशंसा किये व ऐसा कार्यक्रम करने हेतु प्रबंधन का आभार व्यक्त किये | यह कार्यशाला सभी गृहणियो व बच्चों को प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया |
इस कार्यशाला के पाठ्यक्रम समन्वयक बी सी मंडल महा प्रबंधक (कोक ओवन) एवं स्वतंत्र कुमार, मास्टर अनुदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ (भारत सरकार – गृह मंत्रालय से संबद्ध), ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग रहे |
कार्यक्रम के समापन समारोह में संजय कुमार अग्रवाल महा प्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा इंज. विभाग) व समीर राय चौधरी महा प्रबंधक (कोक ओवन) रहे |
The post भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार” एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन appeared first on Suchnaji.