R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Poco C75 5G price in India Rs 7999 with 4GB ram 50MP camera 5160mAh battery launched specifications details

Poco ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन Poco C75 5G लॉन्च किया है। फोन में 5000mAh से ज्यादा बैटरी है और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB रैम दी गई है और Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। 5G कनेक्टिविटी से लैस यह फोन 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले से लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Poco C75 5G Price

Poco C75 5G फोन को 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के लिए भारत में Rs. 7,999 में लॉन्च किया गया है। फोन Enchanted Green, Aqua Blue, और Silver Stardust कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 
 

Poco C75 5G Specifications

Poco C75 5G में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1600×720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिजाइन की बात करें तो इसमें डिस्प्ले में टॉप पर नॉच डिजाइन दिया गया है। यहीं पर इसका सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। 

Poco C75 5G फोन 4nm Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट से लैस होकर आता है। ग्राफिक्स का भार Adreno 611 GPU पर डाला गया है। फोन में 4GB LPDDR4X RAM मिल जाती है और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है।

कैमरा की बात करें तो Poco C75 5G फोन 50MP रियर मेन कैमरा से लैस है। साथ में डेप्थ के लिए सेकंडरी सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है। फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में 33W चार्जर भी दिया है। 

अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 3.5mm ऑडियो जैक, 5G SA, FM Radio भी शामिल है। फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है। 
 

Related Articles

Back to top button