R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Infinix To Soon Launch Hot 50i, Design, Specifications Leaked, Samsung, Oppo, Redmi

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix ने इस वर्ष की शुरुआत में Hot 40i को पेश किया था। कंपनी की योजना जल्द Hot 50i को लॉन्च करने की है। इस स्मार्टफोन के बारे में एक मार्केटिंग इमेज के लीक से जानकारी मिली है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। Hot 50i में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 दिया जा सकता है। 

टिप्सटर Paras Guglani ने इस स्मार्टफोन का एक कथित मार्केटिंग पोस्टर शेयर किया है। इसमें डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कटआउट दिया गया है। इसके रियर में डुअल रियर कैमरा हैं। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Hot 50i में 6.7 इंच IPS LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 12 nm MediaTek Helio G81 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें डुअल स्पीकर्स 300 प्रतिशत Ultra Volume फीचर के साथ होगा। 

Hot 50i की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी 18 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Infinix ने Hot 40i के 8 GB + 128 GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया था। 

मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में देश में 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी हैं। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों ने इस  सेगमेंट में नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint ने बताया है कि पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की सभी शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इमर्जिंग मार्केट्स में कस्टमर्स 5G स्मार्टफोन्स को अपग्रेड के एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में लगभग 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन पहले स्थान पर है। इसके बाद भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple सबसे आगे है। कंपनी की iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Lava, Sales, Display, Battery, Specifications, Video, Storage, Variants, Processor, Social Media, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button