R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Apple May Provide 4K 120 FPS Recording in iPhone 16 Series Pro Models

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की iPhone 16 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़े सुधार हो सकते हैं। 

9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स में टेटाप्रिज्म लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है। पिछले वर्ष पेश की गई iPhone 15 सीरीज के Pro Max में ही यह लेंस दिया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 के Pro वेरिएंट्स में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 120 फ्रेम्स प्रति सेकेंड (FPS) पर हो सकती है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह फीचर Pro मॉडल्स के सभी कैमरा में होगा या नहीं। 

Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy Z Fold 6 और Vivo X100 Ultra जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में 4K रिकॉर्डिंग 120 FPS पर है। हाल ही में टेक ब्लॉगर Emkwan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में एक वीडियो टीजर शेयर किया था। इसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को नए कॉफी कलर में पेश किए जाने का पता चल रहा है। इन स्मार्टफोन्स के कैमरा आइलैंड में टू-टोन फिनिश हो सकती हैं, जिसमें कैमरा के आसपास सर्कुलर सिल्वर रिंग और आउटर फ्रेम में स्क्वेयर ब्राउन रिंग देख रहा है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर A18 Pro हो सकता है। iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। 

इससे रहले YouTube पर TechBoiler ने एक वीडियो पोस्ट कर iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट को दिखाया था। यह डेजर्ट टाइटेनियम कलर में है। इसमें आईफोन 15 सीरीज के Pro मॉडल्स के समान मैट टेक्सचर्ड बैक पैनल साइड ग्रिल्स पर क्रोम फिनिश के साथ हो सकता है। iPhone 16 Pro Max की डमी यूनिट से इसके डिजाइन का भी संकेत मिला है। पावर, वॉल्यूम और एक्शन बटंस के अलावा इसमें नया कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है। इस बटन से यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो लेने जैसे एक्शन कर सकेंगे। 

Related Articles

Back to top button