R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

OppoTo Soon Launch Find X8 Series With Extra Button for Quick Actions, Samsung, Redmi, Oneplus

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Oppo ने इस वर्ष की शुरुआतत में Find X7 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी गई है। Oppo की Find X8 सीरीज भी जल्द पेश की जा सकती है। इसमें Oppo Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में एक अलग बटन दिया जा सकता है। 

टिप्सटर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Find X8 का कथित डिजाइन पोस्ट किया है। यह स्मार्टफोन एक अलग बटन के साथ दिख रहा है। इसे क्विक बटन कहा जा रहा है। यह इस स्मार्टफोन की दायीं साइड पर है। चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने इस सीरीज से जुड़े मार्केटिंग पोस्टर को लीक किया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि क्विक बटन कैमरा मोड, पिक्चर व्युइंग मोड और गेम मोड में कई फंक्शंस के लिए हो सकता है। इस बटन को देर तक प्रेस करने से फोटो लेने की सुविधा मिलेगी और इस पर स्लाइड करने से जूम इन और आउट किया जा सकेगा। 

पिक्चर व्युइंग मोड में इस बटन पर स्लाइड करने से फोटोज को स्कॉल किया जा सकेगा। Apple की जल्द लॉन्च होने वाली iPhone 16 सीरीज  में भी नया कैप्चर बटन दिया जा सकता है। AppleInsider की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में iPhone 16 सीरीज की कैमरा यूनिट्स और एक्शन बटन को लीक किया गया है। इस बटन से यूजर्स कैमरा ऑन करने या वीडियो लेने जैसे एक्शन कर सकेंगे। यह दाएं कोने के नीचे हो सकता है। इस DSLR जैसे बटन से स्टॉक ऐप में जूम इन और आउट किया जा सकेगा। iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence फीचर्स भी मिल सकते हैं। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence फीचर्स थे। 

एपल की नई स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें एक वाइड कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button