R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Moto G45 5G to Unveil on 21 August Know Specifications ahead of Launch

Motorola भारतीय बाजार में कल यानी कि 21 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Moto G45 5G  लॉन्च करने वाला है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का आधिकारिक लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जहां आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का काफी हद तक खुलासा हो गया है। मोटोरोला की ऑफिशियल साइट पर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का पता चल गया है। मोटोरोला का आगामी स्मार्टफोन वीगन लेदर लुक के साथ तीन कलर ऑप्शन में आएगा। यहां हम आपको Moto G45 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto G45 5G Features & Specifications

फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज के अनुसार, Moto G45 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले में 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है। स्टोरेज के मामले में इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल क्वॉड पिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन वाला यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ ऑडियो सेटअप है।

मोटोराला की ऑफिशियल साइट के अनुसार, Moto G45 5G एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक मिलेगा। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट रीडर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप सेंसर, एसएआर सेंसर, सेंसर हब और ई-कम्पास सेंसर मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.64 मिमी, मोटाई 8.03 मिमी और वजन 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, 5जी और जीपीएस शामिल होगा। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button