R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Meizu Blue 20 Smartphone Launched Price 1000 Yuan AI Features 8GB RAM 5010mAh Battery Specifications Availability

Meizu ने अपनी घरेलू मार्केट में Blue 20 को लॉन्च किया है, जो एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी इसे AI-पावर्ड फोन बता रही है, जिसकी कुछ मुख्य खासियतों में से एक इसमें मिलने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स हैं। स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5,010mAh बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Meizu Blue 20 को चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,000 युआन (करीब 11,600 रुपये) रखी गई है। हालांकि, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जैसे ब्राइट मून व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और फेंटम नाइट पर्पल (चीनी भाषा से अनुवादित)। भारत सहित अन्य ग्लोबल बाजारों में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। स्मार्टफोन खरीदने के लिए कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इसके चीन के अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होने की भी उम्मीद है।

नए Meizu स्मार्टफोन में कंपनी का नया Flyme AIOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें 6.52-इंच का IPS LCD वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल लेकर आता है। फोन Unisoc T765 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है।

कैमरा सिस्टम की बात करें, तो इसके रियर में मौजूद डुअल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जैसे कि हमने बताया, फ्रंट कैमरा को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर फिट किया गया है।

Blue 20 फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,010mAh की बैटरी है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल स्पीकर भी मिलते हैं। फोन की मोटाई 8.3 mm है और इसमें ग्लास बैक कवर के साथ एक प्लास्टिक फ्रेम मिलता है।

Related Articles

Back to top button