R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme to Launch Watch S2 in India Launch on 30 July, Retail Box leaks

चाइनीज डिवाइसेज मेकर Realme की Watch S2 को जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। यह Realme Watch S की जगह ले सकती है। इसे Realme 13 Pro 5G सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इसमें ChatGPT का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर्सनल असिस्टेंस दिया जाएगा। 

इस स्मार्टवॉच को 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से दिए गए टीजर में यह राउंड और ब्लू डायल में दिख रही है। इसमें AI वॉयस असिस्टेंट भी होगा। टिप्सटर Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) ने इस स्मार्टवॉच के रिटेल बॉक्स की इमेज लीक की है। इसमें Watch S2 का डिजाइन दिख रहा है। यह राउंड डायल और दाएं कोने पर रोटेट होने वाले क्राउन के साथ है। इसमें लिंक वॉच स्ट्रैप दिया गया है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर्स भी हो सकते हैं। 

Realme Watch S में 1.3 इंच सर्कुलर डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ है। इसकी 390 mAh की बैटरी सिंगल चार्ज में 15 दिन तक चल सकती है। Realme Watch S और Watch S Pro को क्रमशः 4,999 रुपये और 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने देश में GT 6T को नए Miracle Purple कलर में पेश किया है। यह स्मार्टफोन नए कलर के साथ इस सप्ताह शुरू होने वाली Amazon की Prime Day सेल में उपलब्ध होगा। GT 6T को मई में Fluid Silver और Razor Green कलर्स में लाया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 दिया गया है। 

नया कलर वेरिएंट केवल 12 GB + 256 GB और 8 GB + 256 GB वेरिएंट्स में होगा। इन वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये के हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,000 निटस तक पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में 4 nm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12 GB का LPDDR5X RAM और 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-600 सेंसर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartwatch, Design, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Launch, Processor, Realme, Variants, Smartphone, Video, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button