R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Apple Planning to Make AirPods, iPad Charging Cases in India

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने पिछले वित्त वर्ष में देश में लगभग 14 अरब डॉलर के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग की थी। कंपनी ने चीन से बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। यह भारत में  AirPod और iPad सहित अपनी मैन्युफैक्चरिंग को डायवर्सिफाइ करने की तैयारी कर रही है। 

एपल ने देश में iPad बनाने की अपनी योजना पर दोबारा कार्य शुरू किया है। इसके लिए कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर की तलाश कर रही है। अगले वर्ष की शुरुआत में यह AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर विचार कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल जल्द ही iPad बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर की तलाश शुरू कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने iPad की मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन की BYD के साथ पार्टनरशिप करने का प्रयास किया था लेकिन केंद्र सरकार की ओर से लगाई गई बंदिशों की वजह से इसमें सफलता नहीं मिली थी। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने देश में Jabil के जरिए AirPod के वायरलेस चार्जिंग केस के लिए कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी की अगले वर्ष की शुरुआत में AirPod की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी की है। ऐसी बताया जा रहा है कि कंपनी ने Jabil के साथ वायरलेस चार्जिंग केस के लिए पुणे में मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल शुरू किया है। एपल इसी तरह का एक एग्रीमेंट Foxconn के साथ भी करने पर विचार कर रही है। क्वालिटी टेस्टिंग और अंतिम अप्रूवल के बाद AirPods के लिए Jabil की वायरलेस चार्जिंग केस की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएगी। एपल की नई iPhone सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है। कंपनी ने इस लेंस का इस्तेमाल पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro Max में किया था। 

ऐसा बताया जाता है कि सरकार ने एपल को देश में डेस्कटॉप और लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने का प्रोत्साहन दिया है। एपल ने देश में वैकल्पिक सप्लाई चेन बनाने की तैयारी की है। चीन से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग का एक हिस्सा शिफ्ट करने में Tata Electronics और Foxconn का योगदान महत्वपूर्ण होगा। पिछले वर्ष एपल ने देश में असेंबल की गई आईफोन 15 सीरीज को सेल के पहले दिन खरीदने के लिए उपलब्ध कराया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Manufacturing, Demand, IPhone, Market, Apple, Ipad, Incentive, Government, Foxconn, America, Jabil, Partnership, Lens, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button