R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Apple next iPhone SE model to ditch home button may come with new upgrades based on latest iphone series

Apple अपना एक और अफॉर्डेबल iPhone मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। 2025 की शुरुआत में यह मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। यह नया iPhone SE मॉडल होगा जो कि कंपनी की iPhone 14 या उससे बाद की सीरीज पर बेस्ड होगा। इसी के साथ एपल की ओर से नए iPad Air मॉडल्स भी पेश किए जा सकते हैं जो मैजिक कीबोर्ड के साथ आ सकते हैं। आइए जानते हैं नए प्रोडक्ट्स में कौन से मॉडल शामिल हो सकते हैं। 

नए iPhone SE मॉडल की बात करें तो यह iPhone 14 पर बेस्ड बताया जा रहा है। Bloomberg के Mark Gurman की ओर से इसका खुलासा किया गया है। तो अगर आईफोन 14 पर आधारित यह फोन आने वाला है तो इसमें कंपनी होम बटन को हटा सकती है। इसके साथ ही इस फोन में Face ID फीचर जोड़ा जा सकता है। फोन में कंपनी का हालिया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। संभावना है कि इसमें Apple Intelligence फीचर भी कंपनी दे सकती है। कंपनी के इस नए फोन के लिए V59 कोडनेम बताया गया है। 

मार्क गुरमन की मानें तो iPhone SE का वर्तमान मॉडल ही ऐसा है जिसमें आइकॉनिक बटन देखने को मिलता है और TouchID सेंसर दिया गया है। इसके बाद SE मॉडल में से ये चीजें नदारद हो जाएंगी। इनकी बजाय फोन लेटेस्ट आइफोन मॉडल्स के ट्रेंड को फॉलो करता नजर आएगा जिसमें कम से कम बेजल्स के साथ फुल डिस्प्ले होगा। इसमें डाइनेमिक आइलैंड होगा जिसमें सेल्फी कैमरा, FaceID और दूसरे सेंसर्स मौजूद होंगे। 

नए साल में अपने इवेंट में कंपनी Mac मिनी भी नए अपग्रेड्स के साथ पेश कर सकती है। साथ ही MacBook Pro और iMac डिवाइसेज में भी M4 चिप देखने को मिल सकती है। नए MacBook Air, Mac Studio, और Mac Pro भी इनमें शामिल हो सकते हैं। एपल की ओर से अगला आईफोन एसई मॉडल मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी फोन के बारे में शुरुआती जानकारी ही लीक हुई है। इसमें किस लेवल तक अपग्रेड्स होंगे यह आने वाला समय ही बताएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button