R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

OnePlus Nord 4 will have a metal back launching soon with 5500mAh battery

OnePlus Nord 4 Latest Update : चीनी कंपनी वनप्‍लस इस महीने की 16 तारीख को एक लॉन्‍च इवेंट करने जा रही है। ग्‍लोबल मार्केट्स के लिए हो रहे इस इवेंट में कई प्रोडक्‍ट्स को पेश किया जा सकता है। इनमें OnePlus Nord 4, OnePlus Watch 2R और OnePlus Buds 3 Pro प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि नए नॉर्ड में मेटल का बैक हो सकता है। यह बदलाव इसलिए अहम है क्‍योंकि हाल के वर्षों में कंपनियों ने अपने स्‍मार्टफोन्‍स के बैक में विशेषरूप से पॉलिकार्बोनेट, ग्‍लास, लेदर या फ‍िर सिरेमिक मटीरियल को इस्‍तेमाल किया है। अगर OnePlus Nord 4 में मेटल बॉडी ऑफर की जाती है, तो यह उसका बड़ा हाइलाइट होगा।  

रिपोर्टों में दावा है कि OnePlus Nord 4 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन का कहना है कि बैक कैमरे में वाला स्‍पेस ग्‍लास मटीरियल का होगा। बाकी पूरा बैक सिंगल पीस मेटल का बना होगा। फोन में डुअल कैमरा दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि नए मेटल बैक के अलावा यह फोन oneplus Ace 3V का रीब्रांड हो सकता है। 
 

OnePlus Nord 4 specifications 

OnePlus Nord 4 के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का OLED डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जोकि 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट कर सकता है। 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमें मिलेगा और पीक ब्राइटनैस 2150 निट्स होगी। अगर इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया जाता है, तो उसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टाेरेज मिल सकता है। 

अपकमिंग नॉर्ड में 5500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जोकि 100 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन 50 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा से लैस हो सकता है। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा होगा। 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट सेंसर इसमें दिया जा सकता है। अन्‍य खूबियों के रूप में डुअल स्‍पीकर्स, आईआर ब्‍लास्‍टर जैसे फीचर हो सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करेगा।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button