Bhilai Steel Plant: रेल मिल के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
- उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel Plant) में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के रेल एल स्ट्रक्चरल मिल विभाग में 11 अक्टूबर 2024 को शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा, कर्मी की जान जोखिम में
समारोह में विभाग के सहायक प्रबंधक राकेश कुमार पटेल को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नरेश कुमार देवांगन (जूनियर इंजीनियर), राधेश्याम शर्मा (इंजीनियर एसोसिएट), तारकेश्वर नायक (जूनियर इंजीनियर), दिलीप कुमार (इंजीनियर एसोसिएट) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल
कर्म शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
समारोह में महाप्रबंधक (आरएसएम) प्रशान्त लाखे ने चयनित कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कार्मिक को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?
समारोह में महाप्रबंधक (आरएसएम) विनय कुमार, महाप्रबंधक (आरएसएम) आरके राजधर, महाप्रबंधक (आरएसएम) प्रशांत खोंड, उप महाप्रबंधक (आरएसएम) अजय वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) विक्रम वर्मा एवं जीपी सोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएसएम) आरके नायक सहित अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिकगण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी
पुरस्कृत कार्मिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का समन्वय मानव संसाधन-मिल्स जोन-2 विभाग ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव
The post Bhilai Steel Plant: रेल मिल के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड appeared first on Suchnaji.