SAIL BSP ने इस संस्था को सौंप दिया सेक्टर 6 व खुर्सीपार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय
- आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन विद्यार्थियों को ग्यारहवीं से आगे की पढ़ाई के लिए सेक्टर-7 व सेक्टर-10 के स्कूलों में दाखिला दिया जाता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 6 और सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों (Bhilai Steel Development School) के संचालन की जिम्मेदारी सेल-बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार द्वारा, अक्षय पात्र और ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था) को सौंप दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान
रीजनल प्रेसिडेंट स्वामी व्योमपाद (Regional President Swami Vyompad) को 11 अक्टूबर, 2024 को भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (Bhilai Steel Development School), सेक्टर 06 में सौपी गई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel palnt) एवं अक्षय पात्र की सहयोगी संस्था ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (Great India Talent Foundation) के बीच, विगत महींने एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए गया था। इस एमओयू के अनुसार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय स्कूलों के सम्पूर्ण प्रबंधन का कार्य, देशव्यापी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था “ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन” द्वारा संचालित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: झारखंड के रामगढ़ कर्णपुरा कोयला खदान में मिली शेल गैस
मान्यता प्राप्त यह संस्था, त्रिपुरा बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर सहित कई शहरों में भी शिक्षण संस्थानो का संचालन कर रही है, इसलिए इस संस्था को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
इस दौरान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों से निकलने वाले छात्रों में नैतिकता और मूल्यों की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन इन विद्यालयों को चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा की सूरत बदलने में जुटा भिलाई स्टील प्लांट, ईडी ने किया भूमिपूजन
क्षेत्रीय अध्यक्ष (अक्षय पात्र एवं ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन) व्योमपद दास ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बीआईवीवी स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हों। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और ईमानदारी से काम करेंगे ताकि हम इस जिम्मेदारी को पूरा कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…
इस अवसर पर, भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे, उप महाप्रबंधक (टीएसडी) मनीष पन्त, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कुमार कामड़े तथा उप प्रबंधक (सीएसआर) केके वर्मा मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम
साथ ही बीएसपी शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापक (बीआईवीवी सेक्टर-11) बाला सुब्राम्नयम, प्रधानाध्यापिका (बीआईवीवी सेक्टर-6) पद्मजा नंदकुमार उपस्थित थीं। साथ ही अक्षय पात्र की ओर से रीजनल प्रेसिडेंट (अक्षय पात्र एवं ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन) स्वामी व्योमपाद दास, अनुराग पनवरिया, वृंदा अनिल कुमार, श्रीमती मंजरी उपस्थित थीं।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम
सेक्टर 6 एवं सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) द्वारा प्रारंभ किया गया था। सेक्टर 6 स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को 7 जुलाई 2007 एवं सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय को 30 अप्रैल 2011 में प्रारंभ किया गया था। यह दोनों स्कूल कमजोर वर्ग के निर्धन बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम में एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खोले गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा, कर्मी की जान जोखिम में
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर ने स्वागत भाषण दिया। महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी। एचएम (बीआईवीवी-11) बाला सुब्रमण्यम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन मंजरी द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव
भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बीआईवीवी) (Bhilai Steel Development School) की शुरुआत सेक्टर-6 के अंतर्गत सेक्टर क्षेत्र और मरोदा, रिसाली के वार्डों को सम्मिलित किया गया था। इस स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा दी जाती है। प्रत्येक कक्षा में 25 विद्यार्थी हैं, जिसमें 15 लड़कियां और 10 लड़के शामिल थे। वर्तमान में प्रत्येक कक्षा की संख्या 25 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है, जिसमें 24 लड़कियां और 16 लड़के शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?
अब स्कूल का संचालन ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (Great India Talent Foundation) द्वारा किया जाएगा। भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (Bhilai Steel Development School) में बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल बस की सुविधा केवल सेक्टर-6 के छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी
सेक्टर-11 में बीआईवीवी स्कूल की शुरूआत सत्र 2011-12 से हुआ। यहाँ स्कूल से 1 किमी की परिधि के वार्ड को शामिल किया गया है। बीआईवीवी स्कूल में शिक्षा, युनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी आदि सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन विद्यार्थियों को ग्यारहवीं से आगे की पढ़ाई के लिए सेक्टर-7 व सेक्टर-10 के स्कूलों में दाखिला दिया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल
The post SAIL BSP ने इस संस्था को सौंप दिया सेक्टर 6 व खुर्सीपार भिलाई इस्पात विकास विद्यालय appeared first on Suchnaji.