R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

Royal Enfield to Launch Electric Motorcycle Flying Flea C6 In America before India

पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 को पेश किया है। कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को सब-ब्रांड Flying Flea के तहत लाया जाएगा। हालांकि, Flying Flea C6 को भारत से पहले अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। 

रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक रखने वाली Eicher Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर, Siddhartha Lal ने कहा कि उनका मानना है कि Flying Flea C6 जैसे महंगे प्रोडक्ट के लिए अमेरिका और यूरोप के मार्केट्स में अधिक डिमांड है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को देश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है। लाल का कहना था, “हमारे लिए निश्चित तौर पर भारत हमेशा महत्वपूर्ण है। हालांकि, अन्य मार्केट्स में शुरुआत में बेहतर डिमांड मिल सकती है।” लाल ने बताया कि कंपनी की मोटरसाइकिल के एंट्री-लेवल सेगमेंट में उतरने की कोई योजना नहीं है। 

Flying Flea C6 का डिजाइन 1940 के दशक की Flying Flea मोटरसाइकिल से प्रेरित है, जिसे दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध में इन मोटरसाइकिल्स को पैराशूट के जरिए उतारा जाता था। इसके इस्तेमाल से सैनिकों को दूरदराज के इलाकों में आवाजाही में सहायता मिलती थी। रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिजाइन एक अलग लुक देता है। इसमें फ्रंट पर राउंड LED हेडलाइट और गिर्डर फोर्क्स दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी की पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स के विपरीत इसमें केवल 17 इंच के टायर्स हैं। इसमें फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम भी दिया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को एक अच्छी रेंज के साथ मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में रखना चाहती है। इससे यह मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को कड़ी टक्कर दे सकेगी। 

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ऊंचाई कुछ कम है। Flying Flea C6 का टू-सीटर वर्जन भी लाया जाएगा। इसमें राउंड TFT डिस्प्ले भी मिलेगा। ऐसा अनुमान है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 100-150 किलोमीटर तक की रेंज वाली फिक्स्ड बैटरी हो सकती है। इसमें बेहतर पावर और टॉर्क भी हो सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बाकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Battery, Market, Demand, Launch, Speed, Features, Europe, Specifications, Royal Enfield, Competition, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button