R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Oppo Reno 13 First live image suggest iphone inspired design

Oppo की नई Find X8 सीरीज का ग्‍लोबल लॉन्‍च 21 नवंबर को होना है। खबरें हैं कि Find X8 सीरीज के अलावा ओपो ने Reno 13 सीरीज को चीन में पेश करने की तैयारी कर ली है। कुछ दिन पहले ही टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने दावा किया था कि नए रेनो फोन्‍स को 25 नवंबर को अनवील किया जाएगा। अब DCS ने Oppo Reno 13 की फर्स्‍ट इमेज को भी लीक किया है। इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन से प्रभावित लगता है। 

यह दर्शाने के लिए डीसीएस ने दो तस्‍वीरें दिखाई हैं। बायीं तरफ iPhone 15 सीरीज का फोन है, जबकि दायीं तरफ Reno 13 मॉडल है। यही नहीं, iPhone की तरह Reno 13 के कैमरा आइलैंड में इंटीग्रेटेड कोल्‍ड-क्रेव्ड ग्लास लगा है, जो फोन को स्‍लीक लुक देता है। इससे कैमरा लेंस चिकना और हाई-क्‍वॉलिटी बिल्‍ड नजर आता है। 

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, Oppo Reno 13 Pro में मीडियाटेक का Dimensity 8350 चिपसेट होगा। यह प्रोसेसर अभी रिलीज होना बाकी है। फोन में 16GB रैम होगी और उसके साथ में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा। फोन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा जो कि एक क्वाड कर्व्ड पैनल बताया जा रहा है। Oppo Reno 12 में यह 6.83 इंच का था। लेकिन अबकी बार कंपनी साइज बढ़ा सकती है।

कैमरा सेटअप में बदलाव नहीं बताया जा रहा है। पुराने मॉडल की तरह ही इसमें भी मेन कैमरा 50MP का होगा। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैरी करेगा। फोन का मिडल फ्रेम मेटल का ही होगा और इसमें IP68 व IP69 दोनों ही तरह की रेटिंग देखने को मिलेगी, जबकि Reno 12 Pro में सिर्फ IP65 रेटिंग ही दी गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button