R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Apple Preparing to Launch iPhone SE 4, May Get New Design, Ai Features

अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Apple का iPhone SE 4 जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। iPhone SE 4 में कंपनी की फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज के कई फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन का प्राइस आईफोन 16 की तुलना में लगभग आधा हो सकता  है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone SE 4 में Apple के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स मिल सकते हैं। यह इन फीचर्स के साथ कंपनी का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इन AI फीचर्स को ‘Apple Intelligence’ कहा जा रहा है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई एपल की आईफोन 15 सीरीज में AI फीचर्स नहीं दिए गए थे। कंपनी के iPhone SE 4 में सिंगल कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन के पिछले वर्जन में भी सिंगल कैमरा दिया गया था। 

हाल ही में TF International Securities के एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि एपल के सप्लायर्स दिसंबर में iPhone SE 4 की बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे। इस वर्ष दिसंबर से लेकर अगले की पहली तिमाही तक इस स्मार्टफोन की लगभग 86 लाख यूनिट्स बनाई जा सकती हैं। इससे पहले Kuo ने बताया था कि एपल का टारगेट iPhone SE 4 को अगले वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च करने का है। 

इससे पहले जापानी ब्लॉग Macotakara ने iPhone SE 4 की कुछ डमी यूनिट्स को लीक किया था। यह स्मार्टफोन iPhone 14 के समान दिख रहा है। इसमें एक्शन बटन के बजाय एक म्यूट स्विच है। इन इमेजेज से इसमें सिंगल रियर कैमरा, फ्लैट ऐजेज और Face ID सिस्टम होने का संकेत मिल रहा है। इसकी डमी यूनिट का साइज 146.7 x 71.5 x 7.8 mm का है। यह आईफोन 14 के साइज के समान है। इस ब्लॉग में दावा किया गया था कि आईफोन 14 के TPU केस iPhone SE 4 की डमी यूनिट्स पर फिट होते हैं। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के कैमरा आइलैंड में मामूली अंतर है। iPhone SE 4 का म्यूट स्विच आईफोन 14 की तुलना में स्मॉल है। हालांकि, इसके वॉल्यूम बटन और साइड बटन समान हैं।  इस ब्लॉग में iPhone SE 4 की दो अलग साइज वाली डमी यूनिट्स दिखाई गई थी। इनमें से एक की स्क्रीन 6.7 इंच और दूसरी की 6.1 इंच की थी। इससे संकेत मिल रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वर्जन पेश कर सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Demand, Sensor, Features, Market, Apple, Processor, Design, Manufacturing, Display, iPhone SE 4, Screen, Iphone 16, Video, Storage, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button