R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

जिला प्रशासन की टीम पहुंची उत्तम के घर नगपुरा,पी.एस.सी.में सफलता पर दी बधा

दुर्ग- दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा तहसील दुर्ग निवासी  उत्तम महोबिया पिता स्व. शिव कुमार महोबिया छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करते हुए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयनित हुये।जिस पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशासन से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  अरविन्द कुमार एक्का, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग हेमंत सिन्हा एवं अतिरिक्त तहसीलदार हुलेश्वर खूंटे ने ग्राम नगपुरा में उनके निवास स्थान पहुँच कर उनको को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

उत्तम महोबिया के साथ उनके परिवार में उनकी माता ज़ी सहित उनकी बहनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।उत्तम शुरू से मेधावी छात्र रहें है, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल, हाईहायर सेकेण्डरी तक स्कूली शिक्षा ग्राम नगपुरा में ही हुई है। 12वीं में इन्होंने राज्य में टॉप टेन में स्थान बनाया था। उत्तम महोबिया ने 12 वीं के बाद रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। महोबिया ने तीसरे प्रयास और तीसरे इंटरव्यू में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है।

The post जिला प्रशासन की टीम पहुंची उत्तम के घर नगपुरा,पी.एस.सी.में सफलता पर दी बधा appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button