R.O. No. :
विविध ख़बरें

बीएसएल में विश्व गुणवत्ता दिवस पर खास टिप्स, मतदान की भी प्रतिज्ञा

  • वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गुणवत्ता के विभिन्न आयामों और उनके व्यवहारिक पहलुओं पर अपने विचार रखे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में 14 नवम्बर को विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और उपस्थित समूह को गुणवत्ता शपथ दिलाई।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश के एनकाउंटर के बाद जीजा पर एक्शन, BSP खाली करा कब्जे का मकान

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित समूह को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एम एम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, सीएमओ इंचार्ज डॉ बीबी करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरीय अधिकारी, बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की टीम एवं इस्पातकर्मी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) डी चक्रवर्ती ने सभी का स्वागत किया। महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने विश्व गुण्वत्ता दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी। महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) बी बनर्जी ने विश्व गुणवत्ता दिवस के अवसर पर निदेशक प्रभारी का संदेश पढ़ा। महाप्रबंधक प्रभारी (बिजनेस एक्सेलेंस) अमरेश सिन्हा ने विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस की थीम “गुणवत्ता – अनुपालन से प्रदर्शन तक” के बारे में बताया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

अपने उद्बोधन में निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सभी को विश्व गुणवत्ता दिवस की बधाई दी और कहा कि गुणवत्ता हमारी आदत और कार्य संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के वैल्यू चेन में हमारे कर्मी सबसे अहम हैं और उन्हें गुणवत्ता के प्रति सजग होना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड

कार्यक्रम के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गुणवत्ता के विभिन्न आयामों और उनके व्यवहारिक पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) सागरिका साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड

The post बीएसएल में विश्व गुणवत्ता दिवस पर खास टिप्स, मतदान की भी प्रतिज्ञा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button