R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Indian smartphone market grew 6 percent YoY in Q3 2024 where Apple ships 40 lakh smartphones IDC report

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए अच्छी खबर है। मार्केट ने लगातार पांचवीं तिमाही में ग्रोथ दर्ज की है। 2024 की तीसरी तिमाही में मार्केट में 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई। यहां पर 4.6 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट की गई। Apple ने यहां सबसे ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी ने किसी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा शिपमेंट्स की हैं। रिपोर्ट के अनुसार एपल ने 40 लाख स्मार्टफोन भारत में पिछली तिमाही में बेचे हैं। IDC की वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

डिस्काउंट और फाइनेंस विकल्पों से बढ़ी बिक्री
भारत में स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों समेत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी ग्राहकों को फोन फेलेक्सिबल तरीके से खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं। इसमें बड़े डिस्काउंट्स, फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग, एक्सटेंडेड वारंटी, कैशबैक ऑफर आदि शामिल हैं जिससे ग्राहकों फोन खरीदने के कई विकल्प मिल जाते हैं। IDC Asia Pacific में सीनियर रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी के अनुसार नए 5G स्मार्टफोन्स के लॉन्च से भी मार्केट ग्रोथ बढ़ी है। Apple, Samsung जैसे दिग्गज स्मार्टफोन मेकर ऑनलाइन सेल्स के दौरान अपने फ्लैगशिप मॉडल्स को अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवा रहे हैं। 

5G का बोलबाला
भारत में 5G स्मार्टफोन्स की अच्छी खासी डिमांड है। साल की तीसरी तिमाही में लगभग 38 लाख 5जी स्मार्टफोन बिके हैं। कुल स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज का योगदान 83% पर पहुंच गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा 5जी डिवाइसेज अधिक मात्रा में खरीदे जा रहे हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा केवल 57% ही था। इसमें एक कारक 5जी फोन के औसत बिक्री मूल्य में गिरावट भी है। 5जी फोन का एवरेज सेलिंग प्राइस ईयर ऑन ईयर बेसिस बेसिस पर 20% कम हो गया है। 

Apple ने तोडे़ रिकॉर्ड
Apple ने भारत में 2024 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा फोने बेचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 2024 Q3 में 40 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की। इसमें सबसे ज्यादा सेल कंपनी के iPhone 15 और iPhone 13 मॉडल्स की हुई। कंपनी ने यहां Samsung को पीछे छोड़ दिया। Apple ने जहां 28.7% का शेयर हासिल किया, वहीं Samsung 15.2% मार्केट शेयर के साथ पीछे रह गई। Vivo, Oppo जैसे ब्रैंड्स तीसरी तिमाही में भी मार्केट को लीड कर रहे हैं। Nothing ने भी ग्रोथ दर्ज की है। 
 

Related Articles

Back to top button