R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

BSNL Gets Lakhs of New Subscribers in 6 Months, Private Telecom Companies in trouble

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में लाखों नए सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। अप्रैल से सितंबर के दौरान Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। BSNL को अफोर्डेबल टैरिफ प्लान का फायदा मिल रहा है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के डेटा के हवाले से बताया गया है कि अप्रैल में एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 38.65 करोड़ थी, जो सितंबर में घटकर लगभग 38.49 करोड़ रह गई। रिलायंस जियो के पास अप्रैल में 47.24 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे लेकिन यह संख्या सितंबर में गिरकर लगभग 46.37 करोड़ हो गई। इसके अलावा Vodafone-Idea के अप्रैल में लगभग 21.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, जो सितंबर में घटकर 21.24 करोड़ हो गए। 

इस अवधि में BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 8.68 करोड़ से बढ़कर लगभग 9.18 करोड़ पर पहुंच गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा से पता चलता है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर्स की संख्या जून से घटने लगी थी और BSNL के सब्सक्राइबर्स इसी महीने से बढ़ने शुरू हुए थे। इससे यह संकेत मिल रहा है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बहुत से सब्सक्राइबर्स BSNL के पास शिफ्ट हुए हैं। BSNL को अफोर्डेबल टैरिफ प्लांस और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है। 

हाल ही में BSNL ने अपने फाइबर-टु-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए देश भर में वाई-फाई रोमिंग की सर्विस लॉन्च की थी। इससे कंपनी के FTTH सब्सक्राइबर्स पूरे देश में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स से कनेक्ट हो सकेंगे। इस सर्विस से कंपनी के सब्सक्राइबर्स को ट्रैवल के दौरान भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी और उनकी डेटा की कॉस्ट घटेगी। इससे वे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के BSNL के वाई-फाई हॉटस्पॉट्स को एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 4G की एक लाख साइट्स को लॉन्च करने का है। इससे पहले BSNL ने पहली फाइबर बेस्ड इंट्रानेट सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी थी। देश के चुनिंदा क्षेत्रों में इस TV सर्विस को शुरू किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने नया लोगो और छह नई सुविधाओं को लाने के साथ IFTV कही जा रही इस सर्विस को पेश किया था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Demand, Subscribers, Network, Market, Reliance Jio, Tariff, Government, Bharti Airtel, 4G, BSNL, Wifi, 5G, Equipment, Mobiles, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button