R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

BSNL Network Gains Speed, Installs More than 50,700 4G Sites, 5G Service to Launch Next Year

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले कुछ महीनों में अपने 4G नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया है। इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक कंपनी ने 50,700 से अधिक 4G साइट्स को इंस्टॉल किया था। इनमें से 41,950 से ज्यादा साइट्स कार्य कर रही हैं। अफोर्डेबल टैरिफ प्लांस के साथ यह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को भी टक्कर दे रही है। 

संचार राज्यमंत्री Pemmasani Chandra Sekhar ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि BSNL जिस 4G इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रही है, उसे 5G पर अपग्रेड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत BSNL को पिछले वर्ष सितंबर में 4G इक्विपमेंट की सप्लाई शुरू हुई थी। अक्टूबर तक कंपनी ने 50,708 4G साइट्स इंस्टॉल की थी और 41,957 साइट्स कार्य कर रही हैं। कंपनी ने बिजनेस में सुधार की स्ट्रैटेजी का सुझाव देने के लिए बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) को हायर किया था। BCG ने कंपनी को इस बारे में अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। 

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में BSNL का नेट लॉस घटकर लगभग 2,785 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह लॉस लगभग 2,951 करोड़ रुपये का था। पिछले कुछ महीनों में BSNL को लाखों नए सब्सक्राइबर्स मिले हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के हवाले से बताया गया था कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑपरेशंस से BSNL का रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 9,235 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी ने कंज्यूमर मोबिलिटी सहित अपने सभी सेगमेंट्स के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की है। इसका कुल खर्च भी वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 4.5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 12,890 करोड़ रुपये का है। इसमें लगभग 4,042 करोड़ रुपये की एंप्लॉयी कॉस्ट शामिल है। BSNL के कुल खर्च में एंप्लॉयी कॉस्ट की हिस्सेदारी लगभग 31 प्रतिशत की है। कंपनी की अगले वर्ष 5G नेटवर्क लॉन्च करने की योजना है। 

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। BSNL का इबिट्डा लगभग 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 904 करोड़ रुपये का है। पहली छमाही में कंपनी ने लाखों नए सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। अप्रैल से सितंबर के दौरान Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स घटे हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, 4G, Reliance Jio, Market, Equipment, 5G, Government, Revenue, Demand, BSNL, Smartphones, Parliament, Customers

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button