Acer M series Hybrid MiniLED TV price rs 89999 with 65 and 75 inch 4K Resolution launched features
Acer M-series Hybrid MiniLED TV price
Acer M-series Hybrid MiniLED TV को कंपनी ने 65 इंच, और 75 इंच साइज में लॉन्च किया है। 65 इंच मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है जबकि 75 इंच मॉडल को 1,39,99 रुपये में पेश किया गया है। ये कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदे जा सकते हैं।
Acer M-series Hybrid MiniLED TV specifications
Acer M-series Hybrid MiniLED TV टीवी 65 और 75 इंच साइज में आते हैं। कंपनी ने इन्हें खास डिजाइन दिया है जिसे Leaf Curve डिजाइन कहा है। ये टीवी 98 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देते हैं। इनमें हाइब्रिड MiniLED टेक्नोलॉजी को 4K QLED के साथ जोड़ा गया है। टीवी में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं।
साउंड के लिए इनमें 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम है जिसमें 60W की आउटपुट दी गई है। इसके अलावा Dolby Atmos का सपोर्ट भी इसमें मिल जाता है। क्विक सर्च के लिए कंपनी ने Google Assistant का सपोर्ट भी दिया है।
टीवी में डुअल प्रोसेसर सिस्टम दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, तीन HDMI 2.1 पोर्ट, USB 2.0 और 3.0, और एक Ethernet पोर्ट दिया गया है।