Motorola to Launch G35 5G Next Week in India, 50 Megapixel Primary Camera, Samsung, Vivo, Xiaomi
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर G35 5G के लिए एक माइक्रोसाइट पर एक पोस्टर में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका प्राइस 10,000 रुपये से कम हो सकता है। देश में इसके वेरिएंट में यूरोप में पेश किए गए स्मार्टफोन के समान वीगन लेदर डिजाइन मिलेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T760 दिया जाएगा। यह ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। G35 5G के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इस स्क्रीन के साथ Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलेगा। मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 5.7 प्रतिशत का हो गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 2.4 प्रतिशत का था। इससे पहले मोटोरोला को सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर अपनी पॉलिसी के कारण नुकसान उठाना पड़ता था। इस पॉलिसी में कंपनी ने बदलाव किया है और यह अपने नए स्मार्टफोन्स के लिए पांच Android अपडेट्स देने की पेशकश कर रही है। तीसरी तिमाही में इस मार्केट में चीन की स्मार्टफोन मेकर Vivo लगभग 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी।
मार्केट रिसर्च फर्म IDC के डेटा के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 13 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ Oppo का दूसरा स्थान है। दक्षिण कोरिया की Samsung (लगभग 12.3 प्रतिशत) को तीसरा स्थान मिला है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के आईफोन 15 और हाल ही में लॉन्च की गई आईफोन 16 सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी लगभग 8.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ छठे स्थान पर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Display, Sensor, Processor, Market, Design, Motorola, Launch, Variants, Storage, Video, Europe, Specifications, Vivo, Prices