R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Nothing Fold 1 Concept Render Revealed design how foldable smartphone looks

Nothing अगले साल यानी कि 2025 की स्मार्टफोन लाइनअप में कोई फोल्डेबल फोन नहीं लेकर आ रहा है, किसी भी लीक में किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन का जिक्र नहीं हुआ। नथिंग को फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने में शायद समय लगेगा। अगर आपने Nothing के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखे हैं, तो आपको पता होगा कि कार्ल पेई फोल्डेबल फोन बनाने को लेकर कुछ नहीं बताया है। हाल ही में एक नए कॉन्सेप्ट रेंडर से Nothing Fold (1) की झिलक मिली है कि यह कैसा दिख सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंडस्ट्रियल डिजाइनर सारंग सेठ ने नया Nothing Fold (1) कॉन्सेप्ट रेंडर तैयार किया है। आमतौर पर उनके डिजाइन में मैकबुक जैसे एप्पल प्रोडक्ट पर बेस्ड रहे हैं, वहीं एप्पल होमपॉड, पेंसिल स्लॉट वाला मैकबुक आदि का डिजाइन भी उन्होंने तैयार किया है। लेकिन अब सेठ ने Nothing से एक फोल्डेबल फोन बनाया है, जिसे Nothing Fold (1) नाम दिया गया है।

शुरुआत में यह देखा जा सकता है कि Nothing फोल्डेबल फोन के रियर हिस्से पर ग्लिफ एलईडी लाइटिंग है। हालांकि, यह डिजाइन अब हिंज तक भी एक्सटेंड हो गया है। हालांकि, कंपनिया हिंज मैकेनिज्म को बेहतर बनाने के लिए बहुत कोशिश करती हैं। इस कॉन्सेप्ट में Nothing Fold (1) को ग्लिफ लाइट बार के साथ देखा जा सकता है। एक अन्य रेंडर में, इस हिंज में एक स्लिम डिस्प्ले भी शामिल की गई है। पहले वाला ज्यादा रियलस्टिक और प्रैक्टिकल लग रहा है, जबकि दूसरा पुराने Samsung फ्लैगशिप के एज डिस्प्ले के जैसा है।

सारंग ने Nothing Phone (1) के एडवांस स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया। इस फोल्डेबल फोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर शामिल है, जिसके साथ 16GB रैम दी गई है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें एक बड़ी 5,500mAh बैटरी दी गई है, लेकिन फास्ट चार्जिंग रेट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, Fold (1) को 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट मिलनी चाहिए। डिजाइनर ने इस फोल्डेबल फोन की कीमत का सुझाव £799 (लगभग 85,548 रुपये) दिया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button